फतेहाबाद

Fatehabad News Today (फतेहाबाद समाचार) फतेहाबाद जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को निष्पक्ष, तेज़ और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करता है। इस कैटेगरी में फतेहाबाद शहर के साथ-साथ भूना, टोहाना, जाखल, रतिया और भट्टू क्षेत्र की ताजा और ग्राउंड रिपोर्ट आधारित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती हैं।

यहां आपको Fatehabad City News, Bhuna News Today, Tohana News Today, Jakhal News Today, Ratia News Today और Bhattu News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट मिलेंगी। इनमें पुलिस व क्राइम न्यूज, प्रशासनिक फैसले, राजनीतिक गतिविधियां, किसान मुद्दे, मंडी भाव, सड़क हादसे और स्थानीय विकास कार्य शामिल हैं।

अगर आप Google पर Fatehabad News Today, भूना की ताजा खबर, टोहाना ब्रेकिंग न्यूज, जाखल समाचार, रतिया न्यूज या भट्टू न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद जिला-स्तरीय समाचार स्रोत है।

Haryana Headlines today, latest news in Hindi

हरियाणा के कांग्रेस MLA मामन खान की हत्या की साजिश रचने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। STF गुरुग्राम टीम ने विधायक की रेकी करने वाले 4 युवकों को पकड़ा है। शुरूआती पूछताछ में खुलासा हुआ की विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा कांग्रेसी विधायक की हत्या की साजिश रचने में लगा था।

Latest News in Hindi : गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार देर रात पंजाब में हत्या के मामलों में वांछित दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैरों में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और घटनास्थल से 11 खाली कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की ओर से सात राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस की ओर से 4 राउंड जवाबी फायरिंग की।

सोनीपत के गोहाना में जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक रोड रोलर और कार की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। मामले में हाईवे अथॉरिटी और रोलर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और बरोदा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चारों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बलवंत सिंह ने बताया हादसा रुखी टोल से करीब एक किलोमीटर पहले रेलवे पुल के पास हुआ, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सड़क पर खड़ा किया गया रोलर बिना किसी चेतावनी संकेत या बैरिकेडिंग के छोड़ दिया गया था।

हरियाणा के यमुनानगर में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट पर 3 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं, जिनकी कॉल डिटेल चेक करने के लिए लिखा है।

 

 

व्यक्ति के पास में ही एक बाइक भी मिली। मृतक सुशील की शादी को करीब 15 साल हो गए थे। उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ था। पत्नी अक्सर गांव के युवकों से फोन पर बात करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

हरियाणा के कैथल में पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंजलि का पति के दोस्त के साथ 2-3 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीपक पत्नी और दोस्त कृष्ण के साथ एक ही कमरे में रहता था। पति को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था।
इसके बाद उन्होंने 6 अक्टूबर के साथ मारपीट की। जिससे दीपक की मौत हो गई। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को बिहार ले गए थे।

मोर्चरी के फ्रीजर में आई दिक्कत: कलाकार का शव हुआ खराब, चार दिन पहले हुआ था निधन, अस्पताल की चुप्पी
मोहाली के मेडिकल कॉलेज (एम्स) में फ्रीजर में खराबी आने से अंतरराष्ट्रीय अलगोजा वादक करमजीत बग्गा की मृतदेह खराब होने का मामला सामने आया है। अस्पताल मैनेजमेंट की दलील है कि बिजली न होने से यह दिक्कत आई।

घटना के बाद मृतक के परिवार के साथ पूरे शहर को झकझोर दिया और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि परिवार इस मामले में कुछ नहीं बोल रहा है।

हरियाणा के फतेहाबाद में टिकट चेकिंग के लिए रोडवेज विभाग की फ्लाइंग टीम का लोगों ने विरोध किया। कंडक्टर की भी फ्लाइंग टीम के साथ जमकर बहस हुई। सवारियों और टीम में कॉफी देर तक हंगामा चलता रहा। फ्लाइंग टीम के SI का कहना है कि कंडक्टर ने कुत्ते का टिकट नहीं बनाया था। सवारियों को भी भड़काया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। उधर, फ्लाइंग टीम का जिस कंडक्टर के साथ विवाद हुआ है, उसका 22 दिन पहले सवारी को टिकट न देने का वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड हो चुका है। कंडक्टर 10 दिन पहले ही बहाल होने के बाद ड्यूटी पर आया है।

चंडीगढ़

आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर न्याय संघर्ष मोर्चा ने 31 सदस्य कमेटी का गठन किया है। संघर्ष समिति की आज गुरु रविदास भवन में महापंचायत हुई है। महापंचायत में फैसला लिया गया है कि हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर को पद से हटाया जाए और उनकी गिरफ्तारी हो और हाइकोर्ट के जज से मामले की जांच कराने की मांग की है। सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर डीजीपी को पद से नहीं हटाया तो उसके बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। इसमें शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित करने से लेकर बाकी कई तरह के आंदोलन शुरू किए जाएंगे।

IPS पूरन कुमार का आज पांचवे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.सरकार की मामले में बीच का रास्ता निकालने की कोशिश भी फेल हो चुकी है क्योंकि सरकार के दो मंत्री IAS अमनीत कुमार के पास दो प्रस्ताव लेकर गए थे-एक प्रस्ताव था कि उनकी बेटी को डीएसपी बना दिया जाएगा और दूसरा-DGP को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया जाएगा लेकिन पूरन कुमार जी की पत्नी ने दोनों प्रस्ताव ठुकरा दिए।

Kohar Nagil Jjattan gotra sammelan mayyar hisar

सुनील कोहाड़ पत्रकार हरियाणा न्यूज।

किसी भी समाज की नींव भाईचारे पर टिकी हुई होती है। इस भाईचारे को मजबूत और एकता के सूत्र में बांधने के लिए गोत्र की अहम भूमिका होती है और गोत्र के बाद खाप पंचायतें अपनी भूमिका अदा करती हैं। कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र भी काफी पुराना गोत्र है जो सभी धर्म और सभी जातियों के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड के अलग-अलग देशों में पाया जाता है। लेकिन आपसी तालमेल की वजह से आज के युवा अपने इतिहास से वंचित हो रहे हैं लेकिन हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को हमारे इतिहास से अवगत करवाना होगा तभी आगे आने वाली वीडियो का भाईचारा भी मजबूत हो पाएगा। उक्त शब्द गांव मय्यड़ हिसार स्थित शिव गार्डन ढ़ाबा में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित पहले सम्मेलन को कोहाड़, नागिल और जाट्टान गौत्र के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित करते हुए कहे।

 

कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं ने अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए गांव मय्यड़ के सरपंच विकास कोहाड़ व बुजुर्गों की देखरेख में मुहिम छेड़ दी है और यह मुहिम अपने चरम पर पहुंचकर ही दम भरेगी। युवाओं के जोश के आगे आज का आधुनिक युग भी फीका पड़ता हुआ दिखाई देगा। आज हर कोई भाईचारे से दूर रहकर अपनी जिंदगी बसर कर रहा है। जिसकी वजह से आज के युवा अपने गोत्र के इतिहास सभ्यता और संस्कृति के बारे में भूलते जा रहे हैं। ‌ लेकिन कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं में ऐसी लक उठे की वह अपने बुजुर्गों की सभ्यता को ताजा करने के लिए कमर कर चुके हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह शुरुआत है जब देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे हमारे भाई एक मंथ पर इकट्ठा हुए हैं। भविष्य में हमारी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ते हुए जल्द ही फिर से भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस भाईचारे की खाप का मोजिज व्यक्ति का चयन किया जाएगा। जो आगामी रणनीति तैयार करेगा।

कोहाड़ नांगल और जाट्टान गौत्र के सम्मेलन (gotra sammelan ) में वक्ताओं ने कहा कि गोत्र की ख्वाब का चबूतरा होना चाहिए तो गांव सिसाय के विजय कोहाड़, प्रदीप कोडाड़ राजली सहित अलग-अलग गांव से आए लोगों ने खाप के चबूतरे के लिए जमीन और अन्य सहायता देने का ऐलान कर दिया। लेकिन बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि कोई भी कदम उठाने से पहले उसकी गरिमा के लिए हमें कुछ वसूल बनाने होंगे और उनका पालन भी करना होगा। कुछ खापें राजनीति की भेंट चढ़ गई है और अलग-अलग परियों के नेताओं ने उनके अलग-अलग प्रधान बना दिए हैं लेकिन हमें अपनी खाप में ऐसा नहीं होने देना। हम जो संगठन तैयार करेंगे वह राजनीति से दूर होगा और उसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं होगा।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार भाईचारे को खत्म करने के लिए लाइव इन रिलेशनशिप और कोर्ट मैरिज को बढ़ावा दे रही है। जो कि समाज और भाईचारे के साथ-साथ देश के लिए बहुत ही घातक है। खाप पंचायतें समय-समय पर सरकार से मांग कर रहे हैं कि सेम गोत्र, गांव और गुहांड में कोई भी युवा लव मैरिज ना कर सके इसके लिए हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन किया जाए। साथ ही शादीशुदा या अविवाहित कोई भी पुरुष महिला लाइव इन रिलेशनशिप में रहकर साफ सुथरा समाज को धूमिल ना करें इसके लिए लाइव इन रिलेशनशिप कुंभ गैरकानूनी करना चाहिए। तभी एक सशक्त और सभ्य समाज और विकसित भारत का का निर्माण संभव है।

 

gotra sammelan mayyar में वक्ताओं ने कहा कि आजकल लड़के लड़कियां इतिहास का ज्ञान नहीं होने के कारण लव इन के चक्कर में पड़कर अपनी मर्यादा और अपने पूर्वजों के भाईचारे को ठेस पहुंचा रहे हैं जो कि गलत है। हमारे पूर्वजों ने जो भाईचारे की मिसाल कायम की थी और जो इसके नियम कायदे बनाए थे उन्हें नियम कायदों को आज की विज्ञान भी मानने लगी है। अगर हम इन नियमों को अनदेखा कर आगे बढ़ेंगे तो उसका खामिया जाना पूरे समाज को उठाना पड़ता है। इसलिए हमें कोई भी रिश्ता बनाने से पहले अपने भाईचारे और अपने इतिहास का ज्ञान होना जरूरी है। हमारे कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र की उत्पत्ति राजस्थान के कुहाड़वास गांव से हुई थी। उसके बाद हमारे गोत्र के लोग अलग-अलग राज्यों जिलों और देश में जाकर बसने लगे। वक्ताओं ने कहा कोहाड़, नागिल और जाट्टान यह तीनों आपस में भाई हैं और यह तीनों एक ही आप की औलाद हैं। ऐसे में हमें इन गोत्रों में कोई भी रिश्ता बनाने से पहले ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारे भाईचारे को ठेस न पहुंचे।

सम्मेलन में पहुंचे किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आज पुराना दूर नहीं है बल्कि आधुनिक आ चुका है। हमारे बच्चे खेती तक सीमित ना रहे बल्कि पढ़ लिखकर ऊंच पदों पर विवराज मन हो सके इसके लिए हमें काम करना होगा। वो उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए हमें उनके शिक्षा के सत्र को ऊंचा उठने के लिए लाइब्रेरी और शिक्षण संस्थान ऑन के निर्माण की तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकि किसान की आवाज उनके बेटे पढ़ लिखकर जमीन से लेकर विश्व पटल पर उठा सकें। आज खेती घाटे का सौदा इसलिए बनाई हुई है क्योंकि किसान की आवाज को ऊपर तक उठाने वाला और उनकी समस्या को समझने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा गोत्र सदियों से खेती-बाड़ी के धंधे से जुड़ा हुआ है और हमारे इस धंधे से 36 बिरादरी के लोगों का चूल्हा जलता है। उन्होंने कहा कि कोई भी ठोस निर्णय लेने से पहले उसकी गहराई में जाकर ही आगे का फैसला लेना चाहिए और हमारी खाप के लोगों को भी जल्दबाजी में ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे आने वाले समय में दिक्कत हो।

 

इस सम्मेलन में हिसार जिले के गांव मय्यड़, राजपुरा, सिसाय, भकलाना, राजली, जींद जिले के गांव उदयपुर, सुरबरा,  भिवानी जिले के गांव थिलोड़, सरल, डाडम, बडेसरा,  विनोद, सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी, छछरौली, धनाना, चिट्टाना, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित देश के कौने-कौने से आए मौजिज लोगों ने अपने विचार रखे। 

समस्त कोहाड़, नागिल और जाट्टान गौत्र का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें।

हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और यूपी सहित देश विदेश में बसे गौत्र के लोगों के मोबाइल नंबर जल्द ही इसी न्यूज में नीचे उपलब्ध कराए जाएंगे

Hisar CM Flying Raid Siddha hospital Ratia

रतिया के पुराना बस स्टैंड के पीछे आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिना डिग्री के अस्पताल चलाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अफसरों व ड्रग इंस्पेक्टर की टीम के साथ पालिका बाजार स्थित Siddha hospital Ratia पर छापा मार करवाई की इस दौरान भारी पुलिस बल भी टीम के साथ मौजूद था।

 

बिना डिग्री के अस्पताल का संचालन 

सीएम फ्लाइंग की टीम ने की अस्पताल में छापेमारी, बिना डिग्री के चल रहा था Siddha hospital Ratia
सिद्ध अस्पताल रतिया में बैठे मरीज।

जांच में बिना डिग्री हॉस्पिटल चलाए जाने पर देर शाम को व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई और Siddha hospital Ratia में पड़ी हुई दवाइयां व सीसीटीवी को भी टीम द्वारा जप्त कर लिया गया।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सीएम फ्लाइंग की हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना, स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अफसर डॉ. प्रणव व डॉ. प्रवीण तथा ड्रग इंस्पेक्टर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने पुलिस के सहयोग से रतिया बस स्टैंड के पीछे पालिकाबाजार स्थित सिद्ध अस्पताल में छापा मार कार्रवाई की।

 

सीएम फ्लाइंग की टीम ने की अस्पताल में छापेमारी, बिना डिग्री के चल रहा था Siddha hospital Ratia
रतिया के सिद्ध अस्पताल में जांच करते हुए सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना।

सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि Siddha hospital Ratia में मरीज को एडमिट करके उनका उपचार किया जा रहा है। मरीज को एडमिट करने की व अस्पताल में बेड लगाने की परमिशन उक्त डॉक्टर के पास नहीं है तथा यह अस्पताल एक बगैर डिग्री धारक डॉक्टर चला रहा है।

 

सुनैना ने बताया कि शिकायत में कहा गया था कि अस्पताल में जो दवाइयां वितरित की जा रही है, वह भी बिना लाइसेंस व डिग्री के की जा रही हैं। इन सब को लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने यह छापा मार कार्रवाई की है। कार्रवाई को लेकर टीम में शामिल मेडिकल अफसर डॉक्टर प्रणव ने बताया कि अभी तक डॉक्टर द्वारा Siddha hospital Ratia चलाने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए हैं ना ही डॉक्टर की डिग्री दिखाई गई है।

Ratia snatched mobile phone from girl

 

Ratia City News : सोमवार शाम को रतिया शहर के बुढलाडा रोड नागरिक हॉस्पिटल के सामने एक युवती से बाइक सवार दो युवक उसका मोबाइल छीन (Ratia snatched mobile )  कर फरार हो गए। युवती ने अपनी एक सहयोगी महिला के साथ शोर मचाते हुए बाइक सवार लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे टोहाना रोड की तरफ भाग गए वही युवती ने भगत सिंह चोक पर खड़े हुए पुलिस कर्मचारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। 

 

गांव नंगल निवासी युवती बेअंत कौर ने पुलिस कर्मचारियों को बताया कि वह अपनी परिचित महिला के साथ गांव से शहर में समान लेने आई थी और अस्पताल के सामने वाली सड़क से बस स्टैंड से हम दोनों बाजार की तरफ जा रही कि सरकारी हॉस्पिटल के पास उसके एक परिचित का फोन आया। जैसे ही उसने अपने पर्स से मोबाइल बाहर निकाला तो बाइक पर आ रहे दो युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

 

 

यूपी में यूपी में अपने साथ आई महिला के साथ बाइक वालों का पीछा भी करने का प्रयास किया लेकिन बदमाश तब तक टोहाना रोड की तरफ भागने में कामयाब हो गए थे। Ratia snatched mobile की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि वह आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी जुटाकर अपराधियों को ढूंढ निकालेंगे।

 

लव मैरिज करने वाली नवविवाहिता ने लगाया फंदा, शादी के 20 दिन बाद की आत्महत्या,

Road jam after Haryana heavy rain weather update

हरियाणा में मौसम में करवट ले ली है रविवार के देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन तेज आंधी में सड़कों पर पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से हांसी जींद मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं हिसार-सिरसा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने रहे सहे किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में तीन दिन मौसम खराब रह सकता है और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे आने वाले समय में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रविवार की शाम को अचानक से आसमान में काले घने बादल छा गए और कुछ देर के बाद ही आसमान में बिजली चमकते हुए तेज आंधी आ गई। आंधी के बाद झमाझम बारिश भी हुई जिसे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल पकने वाली है और ज्यादातर क्षेत्रों में बाजरे की कटाई जारी है।

तेज आंधी और बारिश की वजह से किसानों की फसल जमीन पर लेट गई और  देर रात हुई ओलावृष्टि से धान, बाजार व अन्य फसलों में भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से पहले आई थी जानवी की वजह से हरियाणा के कई हाईवे पर पेड़ गिर गए जिसकी वजह से वहां जाम में फंस गए और लोग देर रात तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

हांसी जींद मार्ग पर भी गांव शेखपुरा और गगन खेड़ी के बीच कई सफेद गिर गए। जिससे हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलती ही आसपास के किसान ट्रैक्टर लेकर हाइवे पर पहुंचे और ट्रैक्टरों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। सिरसा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीन दिन पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की हवाएं और राजस्थान में बन रहे चक्रवात की वजह से हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसलों का उचित ध्यान रखें और जो किसान अपने खेतों में सरसों की बिजाई करना चाहते हैं वह मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजाई का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगे और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड का मौसम मैदानी इलाकों में दस्तक दे देगा। ( Haryana heavy rain weather update )

Ratia apahij yuvak par hamla ghar mein ghuskar 50 hazar loot

रतिया शहर थाना पुलिस ने गत दिवस शहर के टिब्बा कॉलोनी के वार्ड नं.-13 के एक घर में घुसकर एक अपाहिज युवक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में घायल के बयानों के आधार पर रवि कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

 

Ratia City Police को दिए बयान में राम सिंह उर्फ लाला ने बताया कि गत दिवस दोपहर को जब वह अपने पिता मानफूल के साथ घर में बैठा था तो उक्त दोनों युवक की उनके घर -में घुस आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने डंडों व चाकू से उस पर हमला किया और बुरी तरह जख्मी कर दिया। जब उसके पिता ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसके साथ भी कथित मारपीट की।

 

 

इस मारपीट के पश्चात उक्त युवक उसकी जेब से 50 हजार की नगदी निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घायल ने बताया कि वह अपाहिज होने के कारण घर में ही सिलाई का काम करता है।

 

उन्होंने इस मारपीट की रंजिश का मुख्य कारण Ratia City Police के समक्ष उजागर करते हुए कहा कि गत दिवस पुलिस व ड्रग विभाग ने रवि के मैडीकल से नशीली दवाइयां पकड़ी थी, जिसको लेकर उन्हें संदेह था कि इस नशीली दवाइयों बारे उसी ने सूचना दी है और इसी रंजिश के चलते घर में आकर हमला किया है। पुलिस ने नामित व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Fatehabad‌ zameeni vivad bhai ki hatya

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव में दो कनाल जमीन को लेकर हुए विवाद में अपने ही चचेरे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक और हमलावर दोनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मैं हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले भट्टू थाना क्षेत्र के गांव किरढ़ान निवासी सतपाल का धर्मपाल और सुरेश के साथ पिछले काफी समय से दो कनाल जमीन को लेकर विवाद चला ( Fatehabad‌ zameeni vivad ) आ रहा है। दोनों पक्ष इस जमीन पर अपना अपना दावा कर रहे हैं कि यह जमीन उनकी है। इसको लेकर काफी बार पंचायत भी हुई लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। बताया जा रहा है कि इस दो कुणाल जमीन को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया और कहासुनी हो गई।

मृतक सतपाल के परिजनों ने बताया कि सतपाल के पिता और धर्मपाल सुरेश के पिता आपस में भाई थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को सतपाल के साथ धर्मपाल और सुरेश ने zameeni vivad को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया और सतपाल पर धर्मपाल और सुरेश ने अपने परिवार की महिलाओं के साथ लाठी डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि हमलावरों ने सतपाल को धक्का देखकर जमीन पर गिरा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

सतपाल के परिजन बड़ी मुश्किल से सतपाल को उनके चंगुल से निकलकर उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद 55 वर्षीय सतपाल को मृत घोषित कर दिया। गांव किरढ़ान में हुए मर्डर किसी सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता सतपाल और उसके परिवार के धर्मपाल और सुरेश खेतों में ढ़ाणी बनाकर रहते हैं। उन सबके मकान पास पास में ही है और काफी समय से दो कनाल जमीन को लेकर झगड़ा कर रहे हैं। उधर ग्रामीणों का कहना है कि विवादित जमीन पर सतपाल निर्माण कार्य शुरू करना चाहता था और सोमवार को मिस्त्री लगने वाला था लेकिन धर्मपाल और सुरेश विवादित जमीन का निपटारा होने तक इस पर निर्माण कार्य करने से रोक रहे थे। उन्हें नहीं मालूम कि यह जमीन किसके हिस्से में आती है। इसी को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें सतपाल तरड़ की मौत हो गई। ‌

मृतक के भतीजे राजेश ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर तहसीलदार कोर्ट में मामला चला था और इस जमीन पर धर्मपाल और सुरेश की याचिका को तहसीलदार ने खारिज कर दिया था। यह जमीन सतपाल के हिस्से की थी। इसलिए निर्माण कार्य करना चाहता था। लेकिन Fatehabad‌ zameeni vivad में उसके चाचा सतपाल की हत्या कर दी गई। सतपाल का बड़ा भाई जसवंत ट्रांसपोर्टर है और वह असम के गुवाहाटी में ही अपने परिवार के साथ रहता है। मृतक सतपाल दो बेटों का पिता था और दोनों ही बेटे शादीशुदा हैं।

इस संबंध में भट्टू थाना प्रभारी राधेश्याम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किरढ़ान गांव में zameeni vivad में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर धर्मपाल और सुरेश सहित उनकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Haryana Weather Change smog health alert

हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने ( Haryana Weather Change ) वाला है। बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आने से बीमार हो सकते हैं वहीं युवाओं के सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को अपनी सहित का ख्याल रखना चाहिए और बीमार होने पर तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर अपना चेकअप करवाना चाहिए। अभी हरियाणा में धान की कटाई ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि आसमान में स्माग की चादर छाने लगी है। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

 

हरियाणा में बदलेगा मौसम मौसम का मिजाज

हरियाणा में अब तक जिनके समय गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए थे लेकिन 28 तारीख की रात को Haryana Weather Change होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एन एस एस बनने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। हरियाणा में देखने को मिलेगा। दिन के समय जहां पर तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

Haryana Weather Change की वजह से पहाड़ों की तरफ से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं में ठंडक की वजह से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जो लोग बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उनकी सेहत पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है। अंबाला में रविवार की सुबह हल्की ओस के साथ स्माग की चादर भी देखने को मिली। जो आने वाले दिनों में हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर को अपने चपेट में ले सकता है।

 

 Haryana Weather Change : बदलते मौसम से रखें सहेत का ख्याल

स्माग की चादर से दमा और सांस के रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए ताकि उनकी सहित बिगड़ने से पहले उन्हें उपचार मिल सके। बदलते मौसम की वजह ( Haryana Weather Change ) से छोटे बच्चों में भी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है ऐसे में उनके अभिभावकों को चाहिए कि वह समय रहते अपने बच्चों की उचित देखभाल करें और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में नौजवानों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने जरुरी काम निपटने के बाद अपने घरों में ही रहे। वही वाहन चालकों को भी अब सड़कों पर बहुत ही संभल कर चलना होगा। क्योंकि स्माग की चादर से सड़क पर वाहनों की रफ्तार को कम कर देगी। धुंध और स्माग की वजह से पिछले कुछ सालों में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इस संबंध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। इसके असर से हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके प्रभाव से रातें ठंडी होने की संभावनाएं बन रही है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। क्योंकि लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है।

नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग, बैग और मोबाइल फोन मिला, जाने वजह,

 

Chacha Murder in baliyala Road Tohana

Tohana News : फतेहाबाद के टोहाना में एक युवक ने अपने ही सगे चाचा की तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या ( Chacha Murder ) कर दी और मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस को पता चला कि व्यक्ति की हत्या उसके हिस्सागे भतीजे ने की है तो पुलिस ने चारों तरफ नाक के बंदी करके वारदात के करीब 1 घंटे बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नंबर तक के बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद के टोहाना में बलियाला रोड़ पर शुक्रवार की रात को करीब 11 बजे एक व्यक्ति का शव खून से लटपट हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान की और जांच की तो सामने आया कि मृतक के साथ उसका भतीजा भी था। पुलिस ने तुरंत ही चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। करीब 1 घंटे बाद पुलिस ने हत्या ( Chacha Murder ) के आरोपित मृतक के भतीजे को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक छबील दास की हत्या किसी तेजधार हथियार से गर्दन काटकर की गई है। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि वारदात से पहले मृतक अपने भतीजे के साथ था तो पुलिस ने इस शक के आधार पर मृतक के भतीजे को काबू में करके उसे पूछताछ की।

पुलिस पूछताछ में आरोपित गगन ने बताया कि उसके पिता और छबीलदास दोनों भाई थे और दोनों का परिवार ही इकट्ठा रहता है। सुनील दास लकड़ी का काम करता था जबकि वह खुद स्टील का काम करता है। सन 2014 में उसकी चाची की मौत हो गई थी और उसके चाचा के दो बच्चे हैं। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी और उसके चाचा के बीच अवैध संबंध है जिसको लेकर उन दोनों के बीच कई झगड़ा हो चुका था। जैसे-जैसे समय बचता गया उसका शक और गहराता गया।

उसने शुक्रवार को अपने चाचा को साथ ले जाकर बलियाला रोड पर पहले शराब पिलाई और खुद कम शराब की तरह जबकि अपने चाचा को ज्यादा शराब पिलाकर टली कर दिया। जब उसके चाचा 50 वर्षीय छबीलदास को ज्यादा नशा हो गया तो उसने गंडासी से गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी। अपने चाचा की हत्या ( Chacha Murder )  करने के बाद वह खुद मौके से फरार हो ताकि किसी को उस पर शक ना हो। लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते वह वारदात के करीब 1 घंटे बाद ही पकड़ा गया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर उसके ही चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित दो बच्चों का पिता है और उसकी बड़ी बेटी 7 साल की है जबकि बेटा 4 साल का ही है। वही उसका चाचा भी दो बच्चों का पिता है और दोनों ही शादीशुदा हैं।

मृतक 50 वर्षीय छबील दास फतेहाबाद जिले के टोहाना के राजनगर का रहने वाला है जबकि उसका भतीजा भी उसके साथ ही राजनगर में ही रहता है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने चाचा की हत्या करने की पूरी प्लानिंग पहले ही तैयार कर ली थी और वह है अपने योजना के मुताबिक शुक्रवार की शाम को अपने साथ शराब पिलाने के लिए ले गया। शराब पिलाने के बाद उसने अपनी योजना के मुताबिक चाचा की हत्या ( Chacha Murder ) कर दी थी।

 

 

इस संबंध में टोहाना शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को पुलिस को बलियाला रोड पर एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ था। मृतक की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया गया था। मृतक की पहचान टोहाना के राजनगर निवासी 50 वर्षीय छबीला दास के रूप में हुई है और उसकी हत्या करो उसके ही सगे भतीजे गगन पर है। प्रारंभिक जात में सामने आया है कि आरोपित ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते हत्या की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे लगातार पूछताछ की जा रही है। ‌

Online VIP SIM Card Fraud Case in fatehabad

Bhattu News : भट्टू पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से वी.आई.पी. सिम नंबर (Online VIP SIM Card )   दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देशों के अंतर्गत की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश उर्फ राज, पुत्र कंवरपाल, निवासी मकान नंबर 1414, माओली जागरण कॉम्प्लैक्स, चंडीगढ़ के रूप में हुई है।

थाना भट्ट कला साइबर हैल्प डैस्क प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मानावाली, तहसील भट्टू कला, जिला फतेहाबाद निवासी बलदेव, पुत्र कान्हा राम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, बलदेव ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा जिसमें Online VIP SIM Card दिलाने का दावा किया गया था।

 

विज्ञापन के माध्यम से संपर्क करने पर आरोपी ने Online VIP SIM Card लेन-देन के जरिये धोखाधड़ी करते हुए उससे पैसे ठग लिए। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता से मामला दर्ज कर जांच शुरू की, और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के उपरांत आरोपी को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।

Ratiya Nagpur nakta Road accident

Ratiya Accident News : रतिया उपमंडल के गांव नागपुर के नक्टा रोड पर एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत होने का मामला प्रकाश में है। परिवार के लोग युवक की इस मौत को संदिग्ध मान रहे हैं, जिसके चलते पुलिस द्वारा चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। गांव खुन्नन के युवक की मौत को लेकर पूरे गांव में मातम् छाया हुआ है।

 

Accident की सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरपाल सिंह व बीट अधिकारी सुरेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ काका (17) पुत्र भजन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के समक्ष बयान देते हुए  मृतक गुरप्रीत उर्फ काका के दादा गुरदीप सिंह उर्फ दलीप सिंह निवासी खुन्नन ने बताया कि आज सुबह जब सो कर उठे तो देखा कि उसका पोता गुरप्रीत सिंह उर्फ काका घर पर नहीं था।

 

उन्होंने बताया कि जब वह अपने लड़के की तलाश कर रहे थे तो इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव नागपुर से नक्टा रोड पर एक नौजवान लड़का Accident में लगी चोटों के कारण मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही वो वहां पर पहुंचे तो मृतक उसका पोता ही था, जबकि उसे मोटरसाइकिल उसके पास पड़ा था। संदेह होता है कि उसके पोते ने रात्रि के समय ही बिना बताए अपना बाइक निकाल लिया और बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण सड़क के मोड़ पर कंट्रोल नहीं हो पाया, जिसके चलते वह सीधा ही पेड़ से टकरा गया और गंभीर चोटें होने के कारण उसकी मौत हो गई है।

इस दौरान परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस के समक्ष युवक की मौत को लेकर संदेह भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया और आश्वासन दिया कि बोर्ड की जो भी रिपोर्ट आएगी, उसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

देर रात गांधी कैंप में तोड़फोड़, आगजनी की सूचना मिलते ही पहुंचे कांग्रेस नेता ने साधा निशाना,

कांग्रेस नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुर्सी विवाद,

Bank Officer Fraud accused arrested jakhal

Jakhal News : जाखल पुलिस ने एक ठगी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान तरसेम निवासी गांव समैण के रूप में हुई है। उसे शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

थाना जाखल प्रभारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता जगसीर सिंह पुत्र मुकंद सिंह निवासी वार्ड नं. 2, गांव जाखल ने थाने में शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उसके साथ धोखाधड़ी ( Bank Officer Fraud ) की है।

शिकायत के अनुसार, आरोपी तरसेम ने स्वयं को कोटक महिंद्रा बैंक, टोहाना में कार्यरत बताते हुए फोन किया और ट्रैक्टर लोन की किस्त जमा करवाने के बहाने शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए।इसके बाद आरोपी ने एक फर्जी रसीद भेजकर शिकायतकर्ता को गुमराह किया।

जब शिकायतकर्ता ने संबंधित बैंक जाकर जानकारी ली, तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उसने साइबर पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई। Bank Officer Fraud की गहन जांच के बाद थाना जाखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तकनीकी साक्ष्यों एवं गहन तफ्तीश के आधार पर आरोपी तरसेम को गिरफ्तार कर लिया गया।