Fire broke out in passenger train going from Jind to Delhi, and causing panic among the passengers on the train
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सापला बहादुरगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन में लगी आग
Haryana News Today : हरियाणा के जींद से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में सोमवार की शाम को रोहतक के सांपला में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रेन के डिब्बे में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन में हुई इस आदमी की वजह से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जींद से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन जैसे ही रोहतक से चलकर सांपला पहुंची और सांपला से रवाना होते ही ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक से आग भड़क गई। चलती ट्रेन में लगी आग के कारण ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दोड़ने लगे और महिलाओं व बच्चों में चीख पुकार मच गई।

चीख पुकार की आवाज सुनकर ट्रेन में सवार किसी यात्री ने ट्रेन की ट्रेन खींची इसके बाद ट्रेन रुकी और यात्रियों ने नीचे उतरकर राहत की सांस ली। ट्रेन में सवारी यात्रियों का कहना है कि कोई व्यक्ति इस पैसेंजर ट्रेन में जींद से पटाखे लेकर दिल्ली जा रहा था और उन पटाखों में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग भड़कने लगी। ट्रेन के डिब्बे में लगी आग के कारण कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं और ट्रेन में सवार करने वाले यात्रियों को दूसरी ट्रेन की सहायता से दिल्ली की तरफ रवाना कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रोहतक रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि रेल के डिब्बे में पटाखे कौन लेकर जा रहा था और यह पटाखे किस रेलवे स्टेशन पर से ट्रेन में रखे गए थे। रेलवे पुलिस अलग-अलग एंगल से पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है। ट्रेनमें हुई आगजनी की सूचना मिलते ही रोहतक के पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरी ट्रेन से दिल्ली की तरफ रवाना किया। वहीं घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।