Firing Over Land Dispute : हिसार में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, भाई-भाभी को मारी गोली
Firing over land dispute in Hisar, brother and Bhabi shot

हिसार जिले के गांव देवां में दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को ( Firing Over Land Dispute ) गोली चलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छोटे भाई ने अपने भाई-भाभी पर गोली चला दी। बड़े को गोली के छर्रे लगे हैं वहीं महिला के दोनों पांव में गोलियां लगी हुई बताई जा रही हैं। इस झगड़े में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के सरकारी व प्राइ्रवेट अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

https://youtube.com/shorts/5ocM0etlKw8?si=RJwtDoAFpCrtJBHG

मिली जानकारी के मुताबिक देवा गांव में दो भाईयों के बीच पिछले कुछ समय से जमीनी विवाद चल रहा है। मंगलवार को एक वीडियो सोषल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक पक्ष ट्रैक्टर से जुताई कर रहा है और एक व्यक्ति दूसरे पक्ष के लोगों को रोकने के लिए बंदूख लिए खेत के बीच में खड़ा है। जब व्यक्ति बोलता है तो बंदूख लिया हुआ व्यक्ति फायर कर देता है। लेकिन महिला बीच बचाव करने जाती है तो बंदूख लिया हुआ व्यक्ति बंदूख के बट से उस पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Firing Over Land Dispute : हिसार में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, भाई-भाभी को मारी गोली

Firing Over Land Dispute : हिसार में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, भाई-भाभी को मारी गोली

हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती व्यक्ति ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उसके छोटे भाई ने उस पर फायर कर दिया। जिससे गोलियों के उसे छर्रे लगे हैं। जबकि उसकी पत्नी को दो गालियां उसके दोनों पांव में लगी हैं। इस हमले में उसका बेटा भी घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष के लोग हिसार के निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, लेकिन अभी तक उस पक्ष की तरफ से कोई ब्यान सामने नहीं आया है।

हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचे देवां निवासी राममेहर ने बताया कि वो तीन भाई है और उसके पिता के पास 5 एकड़ जमीन है। वो और उसका छोटा भाई प्रह्लाद अलग रहते हैं। उसके पिता उसके सबसे छोटे भाई में रहते हैं। उसके पिता ने तीनों भाईयों को उनके हिस्से की दो दो एकड़ जमीन का समान बंटवारा किया है। उसका मकान उसके खेत के पास ही है। उसके भाई प्रह्लाद ने अपने हिस्से की जमीन में से एक एकड़ जमीन बेच दी और दूसरे किले को गिरवीं रख दिया।

Firing Over Land Dispute : हिसार में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, भाई-भाभी को मारी गोली

राममेहर का आरोप है कि अब उसका भाई प्रहृलाद उसके हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर कई बार पंचायतें हुई तो वो अपनी गलती मान लेता है, लेकिन बाद में झगड़ता रहता है। मंगलवार को जब वो अपने खेत में काम कर रहे थे तो प्रह्लाद व उसका बेटा वहां पर आ गया और उन पर गोली चला दी। उसे कुछ गोलियों के छर्रे लगे हैं जबकि उसकी पत्नी सुनीता के दोनों पांव में गोलियां लगी है। राममेहर का आरोप है कि उसके मंझले भाई ने उसकी पत्नी सुनीता को बंदूख के बट से भी पीटा है और उसके बेटे षिवम पर भी हमला किया है।

 

राममेहर ने बताया कि प्रहलाद का मकान मेरे खेत में बना हुआ है, जिस संबंध में करीब 5 दिन पहले भाईचारे में हमारा समझौता हुआ था कि मकान बने हुए मेरे किल्ले को प्रहलाद रखेगा व प्रहलाद के किल्ले जो रास्ते के साथ लगता है को मैं रखूंगा । हम दोनों पक्ष इस समझौता पर सहमत हो गये थे। जो आज सुबह समय करीब 8 बजे मैं व मेरा छोटा लड़का शिवम ट्रक्टर लेकर खेत में समझौता के अनुसार खेत जोतने के लिए गये । मैं ट्रक्टर चला रहा था इतने में प्रहलाद का लड़का परमजीत अपना आईसर ट्रक्टर लेकर उसी किल्ले में आया और जुताई करने लगा । कुछ देर बाद मेरी पत्नी सुनीता व बड़ा लडका साहिल खेत में आ गये । उसी समय मेरा भाई प्रहलाद खेत में बनी ढाणी में बंदूख लेकर गोली चलाता हुआ व गालिया देता हुआ आया ।

 

मैं व शिवम ट्रक्टर रोक कर नीचे उतर गये । मेरी पत्नी व लड़के साहिल ने प्रहलाद को रोकने की कोशिश की तो प्रहलाद ने पहले तो बंदूख के बट से मुझे, शिवम व मेरी पत्नी को चोटें मारी, उसके बाद प्रहलाद की पत्नी दर्शना देवी हाथ में डंडा लेकर आई और हमें डंडों से चोटें मारनी शुरू कर दी । इसी दौरान मेरे भाई प्रहलाद ने बंदूख से जान से मारने की नीयत से हमारी तरफ फायर किये । जिससे दो गोलियां मेरी पत्नी के पैरों पर लगी, जिससे मेरी पत्नी मौका पर गिर गई । हम मेरी पत्नी को संभालने लगे तो प्रहलाद के लड़के परमजीत ने अपना ट्रक्टर जान से मारने की नीयत से हमारे उपर चढाने की कोशिश की ।

गोली चलने की सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं और जांच में जुट गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और घायलों के ब्यान लेने का प्रयास कर रही है।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading