Five arrested in Narnaund Hotel Murder case
नारनौंद होटल में राजपुरा गांव के अंकित मर्डर केस में नारनौंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित कुक प्रदीप सहित 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों को पुलिस रविवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले सकती है। इससे पहले पुलिस होटल के मालिक और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है और पुलिस रिमांड के बाद दोनों को जेल भेज दिया।
18 मई की रात को रॉयल ब्लू होटल नारनौंद में फिंगर चिप्स को लेकर हुए विवाद में होटल के कुक प्रदीप भैणी अमीरपुर, होटल मालिक शौकीन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजपुरा गांव के अंकित की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक अंकित के भाई अमन की शिकायत पर होटल के कुक प्रदीप सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

नारनौंद थाना पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि अंकित राजपुरा मर्डर केस के पांच आरोपित गांव से भागने की फिराक में है और वह हांसी जींद रोड पर गांव भैणी अमीरपुर के बस स्टैंड के पास साधन का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस को आरोपितों के बारे में सूचना मिली तो पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और पांचो बदमाशों को घेर कर उन्हें दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों की पहचान हिसार जिले के गांव भैणी अमीरपुर निवासी एवं होटल के कुक प्रदीप उर्फ भोला, नारनौंद निवासी विक्की उर्फ विक्रम, अमित उर्फ एक्टर, बादल उर्फ गौतम को गांव भैणी अमीरपुर के रूप में हुई। पुलिस लगातार आरोपितों से पूछताछ कर रही है और वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों की बारामती के लिए पुलिस पांचों आरोपितों को रविवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले सकती है। इससे पहले पुलिस होटल के मालिक शौकीन और संजीव को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले चुकी है लेकिन पुलिस उनसे हथियार बरामद नहीं कर पाई।
सभी आरोपित पकड़े गए : बलवान सिंह
थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि अंकित हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया हैं। दो को जेल भेज दिया गया और पांच आरोपितों को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा जाएगा। ताकि वारदात में प्रयोग किए गए हथियार बरामद कर सके।
गौरतलब है कि गांव राजपुरा निवासी अमन ने बताया कि उसका भाई अंकित अपने दोस्त कपिल, अनूप के साथ किसी काम से रात को नारनौंद गए थे। वह बस स्टैंड के सामने एक होटल में फिंगर चिप्स खाने लगे तो होटल के कारिंदे भैणी अमीरपुर निवासी प्रदीप के साथ उनकी फिंगर चिप्स को लेकर बहस हो गई। तैश में आकर प्रदीप ने तेजधार हथियार से 24 वर्षीय अंकित पर वार कर दिया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के भाई अमन के बयान पर प्रदीप सहित पांच अन्य युवकों पर मामला दर्ज किया था।
दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 13 लाख रुपए ठगे,
कभी थे जीरो अब बने हीरो : नारनौंद सरकारी स्कूल के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में हासिल की मेरिट,
हिसार में टूटी बालसमंद ब्रांच नहर,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.