Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Food Supply Department में गेहूं गबन मामला, अधिकारी पुलिस रिमांड पर, वायरल पन्ने में 30 लाख रुपए के लेनदेन का जिक्र,

FB IMG 1673577495284 1

Food Supply Department, Karnal gehun gaban

 

Karnal Latest News : फूड सप्लाई विभाग ( Food Supply Department ) में 68 लाख रुपए के गेहूं गबन के मामले में गिरफ्तार इंस्पैक्टर अशोक शर्मा को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। सूत्रों ने बताया कि इसी बीच डायरी का एक पन्ना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें करीब 30 लाख रुपए के लेनदेन का जिक्र लिखा है। हालांकि इस पन्ने में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। वहीं शिकायतकर्ता की ओर से यह सबूत के तौर पर पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दिया गया है।

कुंजपुरा थाना एसएचओ विक्रांत ने बताया कि Food Supply Department‌ inspector को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें कौन कौन लोग शामिल हैं गबन सहित अन्य पहलुओं पर भी विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि डी.एफ.एस.सी. विभाग के इंस्पैक्टर अशोक शर्मा को गबन के मामले में शाहबाद से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पर गेहूं निकालकर बाजार में बेचने का आरोप है।

इससे पहले भी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर द्वारा इस सेंटर पर जांच की गई थी जिसमें इंस्पैक्टर अशोक शर्मा और सब इंस्पैक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। मामले को लेकर Food Supply Department द्वारा गठित कमेटी मामले की जांच में जुटी थी।

इसके अलावा भी Food Supply Department पंचकूला मुख्यालय द्वारा इस सैंटर की जांच करवाई गई थी। फिलहाल कुंजपुरा मंडी में खुले में रखे गेहूं के स्टैक की ही जांच चल रही है। गोदाम में रखे गेहूं की जांच होगी। जिसके बाद ही सही और ग़लत की तस्वीर सामने आ पाएगी।

Exit mobile version