व्हाटसअप ग्रुप पर ट्रेडिंग करने के नाम पर हांसी के व्यक्ति से धोखाधड़ी करने का तीसरा आरोपित गिरफ्तार
Hansi News : हिसार जिले के गांव सिसाय बोलान गांव के एक व्यक्ति से व्हाट्सएप ग्रुप पर ट्रेडिंग करने के नाम पर 97.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए cyber police station Hansi पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आरोपित को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। हांसी साइबर थाना पुलिस की उत्तर प्रदेश में इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।
Fraud of Rs 97.65 lakh in the name of trading on WhatsApp group in Hansi
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर Hansi area के सिसाय बोलान निवासी सुभाष पुरी के व्हाट्सएप पर दिनांक 30.09.2024 की फेसबुक आईडी पर किसी महिला ने मैसेज किया और काफी दिन मैसेज से बात करते रहे और अपने आप को बैंगलोर मे विप्रो कपनीं मे Quality Assurance engineer के पद पर तैनात बताया और कहा कि आप भी अच्छा प्रोफिट कमा सकते हो।
आरोपियों ने सुभाष को विश्वास में लेकर share market trending में रुपए कमाने का लालच देकर व्हाट्सएप ग्रुप से मैसेज भेजकर, लिकं को जुवाइन करवाकर सभी सदस्य ग्रुप में अपना प्रॉफिट दिखाते थे। आरोपियों द्वारा ग्रुप में लिंक भेजकर, भेजे गए लिंक पर SAIF LNC” नामक एप डाउनलोड कर अकाउंट खुलवाकर, शेयर मार्केट में रुपयों को डबल का लालच देकर, बाद में अकाउंट को ब्लॉक करवाने व जुमार्ना लगाने के नाम 97 लाख 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेकन पुत्र धनीराम निवासी खेरिया बेजुरगढ़ जिला अल्लीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया है। Hansi SP अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के चंगुल में न फंसे। अगर किसी भी व्यक्ति के पास ऐसे ग्रुपों से मैसेज आते है तो उस ग्रुप को ब्लॉक कर दें। अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करनें। किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 कॉल करें। सतर्क रहें जागरूक रहें।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.