Frustrated with in-laws, young man drank poison in Hisar, uproar in hospital
Hisar News : हिसार जिले के गांव सातरोड में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर जहरीला पदार्थ पी लिया। जहरीला पदार्थ पीने से पहले उसने अपनी पत्नी, सास और साली से फोन पर बात की। जब परिजनों को पता चला तो उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। वहीं पत्नी पर पुरुष कर्मियों के साथ मिलकर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
हिसार के निकटवर्ती गांव सातरोड़ निवासी राम नगर निगम में जेसीबी चालक है। राम ने सोमवार को अज्ञात परिस्थितियों में ज़हरीला पदार्थ निगल लिया था। मंगलवार दोपहर को अस्पताल के वार्ड में भर्ती राम पर दबाव बनाने के लिए उसकी पत्नी और एक पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। पुलिसकर्मी ने राम पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करने की धमकी दी। उसके बाद अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिसकर्मी और राम की पत्नी मौके से चली गई।
तीन साल पहले हुई थी शादीः
अस्पताल में उपचाराधीन राम ने बताया कि तीन साल पहले रविना से शादी हुई थी। शादी कुछ समय बाद सास ने परेशान करना शुरू कर दिया। फिर परिवार से अलग पत्नी के साथ रहने लगा। पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। पत्नी मेरी सास के कहने पर अक्सर मेरे साथ झगड़ा करने लगी ।। जब पत्नी को तलाक देने की बात कहीं तो सास ने तीन लाख रुपये की डिमांड की। सोमवार को भी सास ने फोन कर परेशान किया।
रा म ने परेशानी के चलते सोमवार दोपहर को पत्नी, सास और साली के पास फोन कर जहरीले पदार्थ पीने के बारे में कहा और उसके बाद पुरानी सब्जी मंडी में आकर जहर पी लिया। राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और स्वजन को सूचना दी। पता चलने पर स्वजन सिविल अस्पताल पहुंचे। देर शाम को चिकित्सक ने वार्ड में भर्ती कर दिया। मंगलवार दोपहर को पत्नी रविना एक पुलिस कर्मचारी को लेकर अपने साथ आई।
पुलिस कर्मी ने धमकी दी कि केस किया तो दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दूंगा। पत्नी और पुलिस कर्मी ने कई बार धमकी दी। जिस पर राम के स्वजन भड़क गए और अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। इसी दौरान राम की तबीयत बिगड़ गई और उसको आपातकालीन कक्ष में लेकर आए।
बदलेगी हिसार की तस्वीर, सोनीपत और पंचकूला का भी होगा कायाकल्प, चंडीगढ़ में होगा मंथन,
रोहतक जिले के गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर खूनी संघर्ष, पड़ोसी ने दो भाइयों को मारी गोली,
Hisar Road Accident: हिसार सड़क हादसों में दो की मौत, कई घायल,