Picture of Hisar: बदलेगी हिसार की तस्वीर, सोनीपत और पंचकूला का भी होगा कायाकल्प, चंडीगढ़ में होगा मंथन

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

The picture of Hisar will change, Sonipat and Panchkula will also be transformed, discussion will be held in Chandigarh

हिसार, सोनीपत व पंचकूला को बेहतर शहर बनाने के लिए तेजी से होंगे कार्य

दिल्ली मुंबई, कोलकता और‌चेन्नई जैसे महानगरों की तर्ज पर अब हिसार, सोनीपत और पंचकूला  की भी तस्वीर बदली बदली नजर आएगी। इन महानगरों की तर्ज पर हरियाणा के इन शहरों में विकास कार्य होंगे। हिसार में मास्टर लाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर प्रदेश सरकार में मंथन शुरू हो गया है। हिसार महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) विधेयक 2024 को मंजूरी मिलने के बाद अब हिसार में बड़े प्रोजेक्ट लाने के साथ-साथ हिसार के वर्तमान स्वरूप को बदलने की तैयारी हो रही है। इसी कड़ी में नौ जून को चंडीगढ़ सचिवालय में हिसार, सोनीपत और पंचकूला के जिला नगर योजनाकार अधिकारियों सहित विभाग के आला अफसरों की बैठक होगी। इसके लिए तीनों लए जिलों के डीटीपी को संदेश भेजे गए हैं। ऐसे में अब इन तीनों शहरों को प्रदेश के बेहतर शहर बनाने के लिए तेजी से कार्य होंगे।

जिला नगर योजनाकार विभाग के अंतर्गत टाउन प्लानिंग का जो दायरा है उस दायरे पर मीटिंग में मंथन होगा। ऐसे में हिसार शहर का अब दायरा बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला लिए जाने की संभावना है। मीटिंग में टाउन प्लानिंग विभाग के एक्सपर्ट मौजूद होंगे। जो शहर की योजनाबद्ध तरीके से विस्तार और विकास कार्यों पर मंथन करेंगे। ऐसे में अब प्रदेश सरकार ने हिसार को महानगर बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है। आगामी समय में सीनियर आइएएस और इंजीनियर हिसार को मेट्रोपोलिटन एरिया बनाने के लिए कार्य करते नजर आए, ताकि शहर की सूरत बदली जा सके।

 

हिसार महानगर विकास प्राधिकरण के तहत योजना पर काम होगा तो होंगे ये बदलाव

नगर निगम भविष्य में महानगर क्षेत्र में बदल जाएगा। इसकी स्वायत्ता बढ़ेगी। यह सिटी गवर्नमेंट कहलाएगा।

एचएमडीए के पास हिसार महानगर क्षेत्र के लिए निर्णय का अधिकार होगा। शासन पर निर्भर नहीं रहना होगा।

केंद्र और राज्य सरकारों से अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी। वर्तमान में नगर निगम के पास 10 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए बजट की पावर है। फिर हिसार में ही हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट आसानी से पास हो पाएंगे।

योजना समिति में नगर निगम के मेयर व निर्वाचित सदस्यों सहित केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिनिधि की भागीदारी रहेंगे।

पेयजल सप्लाई, सीवरेज, टोस कचरा प्रबंधन, स्टार्म वाटर लाइन, सिटी बस सर्विस, स्ट्रीट लाईटिंग, ट्रैफिक स्पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होंगे।

 

मीटिंग में लिए जा सकते ये बड़े फैसले

मीटिंग में हिसार का मौजूदा स्वरूप बदलने पर मंथन होगा। ऐसे में एचएमडीए के अंतर्गत शहर के आसपास के क्षेत्रों को शहर में समाहित कर महानगर क्षेत्र तैयार करने पर चर्चा होगी, यानि निगम का दायरा बढ़ाया जाएगा।

जानें… हिसार के बदलते स्वरूप को

साल 2010 में नगर परिषद को नगर निगम हिसार का दर्जा मिला।

साल 2024 में महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) विधेयक 2024 को मंजूरी मिली।

 

वर्तमान समय की मांग है कि हिसार में महानगर की तर्ज पर विकास कार्य हो। शहर की सरकार भी शहर की जनता के लिए विकास कार्यों को करने में लगी हुई है।

  • प्रवीण पोपली, हिसार

 

एचएमडीए के संबंध में नौ जून को चंडीगढ़ में मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग के संबंध में संदेश मिला है। इसमें शहर के विकास पर मंथन होगा। हिसार सहित सोनीपत और पंचकूला के अधिकारी भी बुलाए हैं।

– दिनेश सिंह, डीटीपी, हिसार

 

आगामी समय में ये होंगे बड़े बदलाव

हिसार का नया मास्टर रोड प्लान तैयार होगा। शहर के बाहरी क्षेत्र से बेहतर कनेक्टिविटी होगी।

एलिवेटेड रोड जैसे प्रोजेक्ट अब जल्द धरातल पर उतर पाएंगे।

बड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे।

पेयजल सप्लाई के मास्टर प्लान तैयार होंगे।

कई क्षेत्रों के लिए सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगेगा।

कानून व्यवस्था भी बेहतर होगी।

जानें.. हिसार को क्यों बनाया एचएमडीए

पूर्व मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार की वैल्यू सोनीपत, पानीपत और पंचकूला से ज्यादा है। हिसार नगर निगम के वाहरी क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर विकास हो रहा है। विकास को एकीकृत करने के लिए बड़ी योजना की जरूरत है नहीं तो बढ़ती सीमा नियंत्रण से वाहर होकर विकास परेशानी का सबब बन जाएगा। एयरपोर्ट वनने के वाद इंटरनेशनल कनेक्टिविटी से तेजी से हिसार में वाहरी लोगों की आवाजाही भी वढ़ेगी।

हिसार ऑटो मार्केट में रोहतक के स्कॉर्पियो सवार बदमाशों का खौफ, मिस्त्रियों पर तेजधार हथियारों से हमला,

रोहतक जिले के गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर खूनी संघर्ष, पड़ोसी ने दो भाइयों को मारी गोली,

पत्नी और ससुराल वालों से तुम युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में हंगामा

Hisar Road Accident: हिसार सड़क हादसों में दो की मौत, कई घायल,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading