Rohtak News: Bloody clash in Bahu Akbarpur, two brothers shot by neighbor
रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर में खेत में पानी लगाने को लेकर खूनी खेल, पड़ोसी ने दो भाइयों को मारी गोली
Rohtak News Today: रोहतक जिले के बहु अकबरपुर गांव में मंगलवार को खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। खेत के पड़ोसी ने खेत में पानी लगा रहे दो भाइयों को गोली मार दी, जबकि दोनों भाइयों ने पड़ोसी पर फावड़े से वार कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बहु अकबरपुर में मामूली कहासुनी से बढ़ा विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर निवासी रविंद्र और अजय अपने खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे। जब वह खेत में पानी लगा रहे थे तो उनके खेत का पड़ोसी विनोद वहां पर आ गया और उनकी आपस में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। बताया जा रहा है कि उसे समय तो विनोद विरोध करने पर वहां से चला गया परंतु कुछ समय के बाद पिस्तौल लेकर खेत में पहुंचा और खेत में काम कर रहे अजय और रविंदर पर गोली चला दी। दयाराम ने बताया कि गोली उसके बेटे अजय की छाती में लगी है जबकि रवींद्र के हाथ में लगी है। विनोद लगातार उन पर फायरिंग कर रहा था तो उन्होंने अपने बचाव में विनोद से पिस्तौल छुड़वाने के लिए उसके हाथ पर फावड़े से हमला किया तो उसके हाथ से अवैध देसी कट्टा नीचे गिर गया।

गोली लगने से गंभीर हालत में दोनों भाइयों को रोहतक पीजीआई में करवाया भर्ती
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि अजय और रविंद्र खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं उन्हें तुरंत ही रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपित विनोद दोनों भाइयों को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। लेकिन कुछ समय के बाद वह भी अपना उपचार करवाने के लिए रोहतक पीजीआई पहुंचा जहां पर पुलिस ने उसे विरासत में ले लिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घायलों ने आरोपित पर किया फावड़े से हमला
दयाराम ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को उसके बेटे अजय और रविंदर अपने खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे और वहां पर खेत के पड़ोसी विनोद के साथ कहा सुनी हो गई थी। मामूली कहासुनी मैं इतना बड़ा रूप ले लिया कि विनोद ने गुस्से में आकर उसके दोनों बेटों को गोली मार दी। उनके बेटों ने भी अपने बचाव में उसे पर फावड़े से वार कर उसके हाथ से हथियार नीचे गिरवा दिया।
कस्सी लगने से विनोद के भी हाथ में चोट लगी है और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसका उपचार करवाया। छाती में गोली लगने के कारण अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि रविंद्र के हाथ में गोली लगने की वजह से वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने रविंदर और आरोपित खेत के पड़ोसी विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो काबू,
नारनौंद तहसील कार्यालय से रजिस्ट्री के कागजात लेकर भागा युवक, दूसरे की जमीन पर करवा रहा था लोन,
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.