Gangster Video Viral accused arrest in Hansi police, Fake Social Media Account
सोशल मीडिया पर लोग अक्सर गैंगस्टरों को समाजसेवी की उपाधि दे रहे हैं। हांसी क्षेत्र के गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर समाजसेवी बताकर Gangster Video Viral करने के मामला जींद जिले के युवक को उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी वारदात युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने में मदद कर रही है और युवा अपने रास्ते से भटक कर कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को अपना आदर्श मान बैठते हैं। ( Hansi News Live )
हरियाणा में हुए जाट आंदोलन में हुड़दंग बाजी करने के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर दलजीत सिहाग को समाजसेवी बताते हुए एक युवक ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर दलजीत सिहाग के नाम से अकाउंट बनाया और Gangster की Video Viral की थी। जिसमें दलजीत सिहाग को गैंगस्टर की जगह है समाजसेवी बताया गया था। सोशल मीडिया पर पुलिस की साइबर टीम हर समय एक्टिव रहती है और पुलिस ने युवा की पहचान की और उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि हिसार जिले के गांव सिसाय निवासी गैंगस्टर दलजीत सिहाग के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर वीडियो शेयर करने वाला शख्स जींद जिले के गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। आरोपित युवक की पहचान जींद जिले के गांव भिड़ताना निवासी रोहतास उर्फ आर एस पुत्र रमेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ( Jind News Today )
हांसी में लड़की का अपहरण करने की अफवाह, परिजनों और पुलिस की नींद हराम, पिता की मौत,
हांसी के निजी अस्पताल से बाइक चोरी,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












