girl came out of the trolley bag in OP Jindal University
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ट्रॉली बैग में गर्लफ्रेंड को छुपा कर OP jindal University हॉस्टल पहुंचा छात्र
हरियाणा की OP jindal University Sonipat के अंदर एक छात्र ट्रॉली बैग से एक लड़की निकली। असल में एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को छुपा कर बॉयज हॉस्टल पहुंच गया। छात्र अपनी गर्लफ्रेंड से एकांत में मिलना चाहता था और इसलिए उसने ऐसा रास्ता अपनाया लेकिन अपने कमरे में जाने से पहले ही उसका यह राज खुलकर सबके सामने आ गया। इसकी एक वीडियो क्लिप भी सामने आ रही है जिसमें से लड़की ट्रॉली बैग के अंदर से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है।
आपको बता दें कि हरियाणा के सोनीपत के नरेला रोड पर स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के अंदर बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल अलग-अलग हैं। बॉयज हॉस्टल के अंदर लड़कियों का आना माना है वहीं लड़कियों के हॉस्टल के अंदर बॉयज का जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। साथ पढ़ने वाले लड़का लड़की एक दूसरे से प्यार करते हैं और उसे सिक्योरिटी टाइट होने की वजह से एक दूसरे को मिलने के लिए समय नहीं दे पा रहे। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र भी काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड से नहीं मिल पाया था। उसने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए तरीका अपनाया कि वह उसे ट्रॉली बैग में बंद करके बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में लेकर जाएगा और उसे वहां पर छुपा कर रखेगा। जब दोनों की जगह ऐसा पूरी हो जाएगी तब वह उसे ट्रॉली बैग से उसे बॉयज हॉस्टल से बाहर छोड़ आएगा।
छात्र अपने मकसद में काफी हद तक कामयाब भी हो गया और वह ट्रॉली बैग लेकर सिक्योरिटी को चकमा देकर अंदर तक पहुंच गया। हॉस्टल के अंदर प्रवेश कर रहा था तो ट्रॉली बाग का पहिया कहीं पर फंस गया और ट्रॉली बैग के अंदर बैठी लड़की की चीख निकल आई। लड़की की चीख को सुनकर सिक्योरिटी हरकत में आई तो छात्र ने कहा कि उसके ट्रॉली बैग में तो उसका अपना समान है। लेकिन सिक्योरिटी को उसे पर शक हो गया और जब उसकी चेन खोली तो उसके अंदर से लड़की बाहर निकली।
छात्र की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और इसकी एक वीडियो क्लिप भी सामने आ रही है। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल मैनेजमेंट का कहना है कि हॉस्टल के अंदर सामान लेकर जाने वाले हर छात्र का सामान की बारीकी से जांच की जाती है और उसके बाद ही वैलिड समान ही अंदर जाने दिया जाता है। छात्र ट्रॉली बैग में छात्रा को लेकर जा रहा था और उसे सिक्योरिटी मौके पर ही पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड से काफी समय से मिलने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था।
इस संबंध में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की कम्युनिकेशन ऑफिसर अंजू मोहू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के अंदर सिक्योरिटी पूरी तरह से टाइट है और कोई भी छात्र या अन्य व्यक्ति सिक्योरिटी को चकमा नहीं दे सकता। हर जगह मेंटल डिटेक्टर लगे हुए हैं। जिसे अंदर जाने वाले हर छात्र की तलाशी के साथ-साथ उसके सामान की भी बारीकी से जांच की जाती है।
हांसी सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर, आंधी में पेड़ गिरने से हादसा,
जींद में खून से लथपथ हालत में मिला शव, नहीं हुई पहचान, सिर पर चोट के निशान, ज