girl who went to offer water at village temple in Hansi is missing
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हांसी के निकटवर्ती गांव में एक युवती सुबह सुबह मंदिर में जल चढ़ाने के लिए घर से गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों द्वारा तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत हांसी सदर थाना पुलिस को दी।
थाना सदर हॉसी को दी गई शिकायत में बताया कि वो गांव ढाणी कुतुबपूर तहसील हॉसी जिला हिसार का स्थाई निवासी हुँ। यह है कि मेरी लडकी की उम्र करीब 21 साल है और 7 नवंबर की सुबह करीब 6:30am घर में बोलकर गई की में गांव मंदिर में जल चढाने जा रही हूँ। लेकिन वापिस अभी तक नही आई है घर से जाते वक्त उसने लाल रंग का सुट व सलवार और पांव में चप्पल पहन रखी है। उसकी बेटी का कद 5 फुट 3 ईचं व रंग सॉवला है। अपने साथ आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर गई है।
मैने व मेरे परिवार ने अपने स्तर पर मेरी लडकी की तलाश आस पास व रिश्तेदारी में सभी जगह कर ली है लेकिन अभी तक मनीषा का कोई सुराग नही लगा है। हांसी सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hansi Road Accident: गगन खेड़ी के पास कार की टक्कर से बाइक की मौत
Hansi Road Accident: गगन खेड़ी के पास कार की टक्कर से बाइक की मौत