,

Global Role Model Award 2025 के लिए आवेदन शुरू, इंटरनेशनल टीचर-डे पर बैंकाक में होगा सम्मान समारोह

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

पांच जुलाई 2025 से होंगे Global Role Model Award 2025 के लिए आवेदन


101 हस्तियों को पांच अक्टूबर को इंटरनेशनल टीचर-डे पर बैंकाक में सम्मानित करेगा राह ग्रुप फाउंडेशन

सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के बहुप्रतिष्ठित अवार्ड ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड-2025 ( Global Role Model Award 2025 ) के लिए पांच से 10 जुलाई 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़, ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड-2025 ईवेंट के संयोजक प्रो. श्यामसुन्दर सांगवान, नूंह जिला प्रभारी शौकिन कोटाला, जींद जिला प्रभारी राजेश टांक, राह संस्था के एग्जाम कंट्रोलर नवल सिंह व रोहतक के प्रभारी सुशील गोयल ने बताया कि पांच अक्टूबर 2025 को इंटरनेशनल टीचर-डे पर बैंकाक (थाईलेंड) में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व जम्मू-कश्मीर की 101 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। ( Global Role Model Awards apply Link )

 

 

इसमें वरीयता शिक्षा के विकास में सराहनीय योगदान देने वाले अध्यापकों व स्कूलों के निर्माण या विस्तार में सहयोग देने वाले भामाशाहों को दी जाएगी। इस दौरान अध्यापकों को शैक्षणिक भ्रमण एवं वहां के स्कूलों की अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व जम्मू-कश्मीर विशेष पैटर्न को अपनाने के लिए चार स्कूलों की विजिट भी करवाई जाएगी। इस अवार्ड के लिए 10 जुलाई 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि 15 जुलाई तक इनका फाइनल चयन कर लिया जाएगा। जिससे कि चयनित अवार्डी हस्तियां अपने-अपने दस्तावेजों की पूर्ति कर सके। ( Teacher Award Thailand )

इन श्रेणियों में हो सकेंगे Global Role Model Awards 2025 के लिए आवेदन:

img 20250704 wa00123212389446372556418

पांच अक्टूबर इंटरनेशनल टीचर-डे पर बैंकाक (थाईलेंड) में आयोजित होने वाले इस Global Role Model Award 2025 के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय, ग्राम विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेलों के विकास, वैज्ञानिक शोध, इंजीनियरिंग, जनकल्याणकारी पत्रकारिता, मॉडर्न खेती, आर्ट, व्यापार, योग को बढ़ावा देने, दवाओं के क्षेत्र में रिसर्च व वैज्ञानिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वालों के अलावा रक्तदान, समाजसेवा समेत कई अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली हस्तियां आवेदन कर सकेंगी। ये अवार्ड व्यकिगत या संस्था के स्तर पर अलग-अलग उपलब्धियों के लिए प्रदान किए जाएंगे।  ( Bangkok Education Tour 2025 )

इंटरनेशनल स्कूलों का मिलेगा एक्सपोजर:

सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के बहुप्रतिष्ठित अवार्ड ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड-2025 के लिए चयनित हस्तियों को जहां अवार्ड में एक ट्राफी व एक प्रशस्ति पत्र के अलावा इंटरनेशनल लेवल के स्कूलों के अलावा थाईलैंड के धार्मिक व पर्यटन क्षेत्रों का दौरा भी करवाया जाएगा। चार दिवसीय इस अवार्ड एवं एजुकेशन टूर के लिए विमान सेवा दिल्ली एयरपोर्ट से उपलब्ध होगी। ( International Award India 2025 )

दो वर्ष की उपलब्धियां बनेगी Global Role Model Awards 2025 का आधार:

राह संस्था के इस अवार्ड के लिए लिए आवेदक की विगत दो वर्ष की उपलब्धियों को आधार माना जाएगा। हालांकि आवेदक अपना दावा विगत पांच या जीवन भर की उपलब्धियों के आधार पर आवेदन कर सकता है। इसके लिए आवेदन को राह संस्था के तय प्रोफार्मा पर आवेदन ऑनलाईन व उसके बाद आफ लाईन आवेदन जमा करवाना अनिवार्य होगा। ( International Teachers Day 2025 )

चार अलग-अलग श्रेणियों में मिलेगा Global Role Model Awards 2025 :

सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार राह संस्था के इस बहुप्रतिष्ठित अवार्ड कार्यक्रम ग्लोबल रोल मॉडल मास्टर्स अवार्ड प्रति वर्ष तरह इस बार भी चार अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। जिसमें लाईफ टाईम अचिवमेंट, शिक्षा, नवाचार एवं अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे।

बेहद प्रतिष्ठित है यह पुरस्कार :

Global Role Model Award राह ग्रुप फाउंडेशन का एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो इंटरनेशनल लेवल पर उन व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है जो अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन या योगदान करते हैं। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में, जैसे कि नेतृत्व, सामाजिक प्रभाव, विज्ञान, कला, और शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार संगठन के अंदर या बाहर अपने सहकर्मियों को प्रेरित, सक्षम या समर्थन करने वाले व्यक्ति को भी दिया जा सकता है।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading