Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : मैरिज पैलेस से सामान चोरी के मामले में महिला गिरफ्तार, 12 हजार रुपए बरामद

FB IMG 1697421613140

Golden Gate Marriage Place Hisar chori News

 

Hisar News : हिसार पुलिस की आजाद नगर थाना पुलिस ने Golden Gate Marriage Place आर्य नगर हिसार से सामान चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला चोर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला चोर के कब्जे से 12 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपित महिला को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


मामले में जांच अधिकारी मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह ने बताया कि थाना आजाद नगर हिसार में आर्यनगर निवासी पवन दहिया ने उसके गोल्डन गेट पैलेस से सामान चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 15/16 अप्रैल 2025 की रात में उसके मैरेज पैलेस से किसी अज्ञात ने 2 से 3 लाख रुपए की कीमत के हलवाई के बर्तन का सेट चोरी किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना आजाद नगर में केस दर्ज किया गया था।


जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त महिला अनीता ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गोल्डन गेट मैरिज पैलेस से हलवाई के बर्तन सेट चोरी किए थे। आजाद नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैरिज पैलेस से सामान चोरी के मामले में चौथी महिला आरोपी महावीर कॉलोनी निवासी अनीता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला आरोपी से 12 हजार रुपए बरामद किए है। उक्त मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त महिला को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version