Guar stolen from grain market Hisar, accused arrested in crop theft case
हिसार अनाज मंडी से ग्वार की फसल चोरी करने के मामले में अनाज मंडी चौक की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फसल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित ने 17 फरवरी को अनाज मंडी में सब के नीचे रख गवार की बोरियों को चोरी कर बोलोरो गाड़ी में लेकर फरार हो गया था।
थाना शहर हिसार में श
िकायत के आधार पर के तहत
मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने एक अन्य साथी सहित ग्वार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चोरी करने उपरांत बरवाला के आस पास ग्वार सहित बोलोरो गाड़ी छोड़ कर भाग गए।
हिसार अनाज मंडी से ग्वार चोरी के मामले में एक आरोपी गांव पणिहारी निवासी रोहित उर्फ रोनित को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत
में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ASI महेंद्र सिंह ने बताया कि अनाज मंडी पुलिस चौकी में नई अनाज मंडी हिसार निवेश रघुनाथ गोयल ने उसकी अनाज मंडी स्थित दुकान से ग्वार चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी दुकान के सामने शेड के नीचे ग्वार लगा हुआ था। 17 फरवरी 2025 को जल्द सुबह किसी अज्ञात ने बोलोरो गाड़ी में 13 कट्टे ग्वार चोरी क
र लिया था।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.