Screenshot_2025_1229_155840

Hansi Breaking News : हांसी में पत्नी की हत्या कर पति ने लगाया फंदा

Hansi Breaking News : हरियाणा के हांसी के नजदीकी गांव भाटला में एक युवक ने तेजधार हथियार से हमला करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने पशु बाड़े में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी की मौत से पूरे गांव में मातम पचरा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। ‌

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक गांव भाटला में सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों को 30 वर्षीय अरब देश के मकान में कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भाटला चौंकी पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान रिहायशी कमरे में सीमा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।‌ लेकिन वहां पर राकेश नहीं था। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। तो सामने आया कि राकेश पशु बाड़े के कमरे में फंदे पर लटका हुआ है।

Bhattla wife murder husband suicide

चौकी इचार्ज ने किसकी सूचना हांसी सदर थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीक किस निरीक्षण किया। घटनास्थल पर फौरन सिस्टम को भी बुलाया गया जिसे मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। ( Latest News Hansi )

 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राकेश और उसकी पत्नी के बीच सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि राकेश ने घर में रखें कि तेजधार हथियार से हमला करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद पशु बाड़े में जाकर फंदे से लटक गया। पुलिस ने सीमा के परिजनों को भी सूचना दे दी है और वह भी गांव भाटला पहुंच गए।

 

बताया जा रहा है कि राकेश की शादी सन 2019 में बरवाला क्षेत्र के गांव मतलौडा निवासी सीमा के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्हें दो बेटियां पैदा हुई। जिनके अभी उम्र महज 4 साल और 2 वर्ष है। उनकी दोनों बेटियां बार-बार वहां पर मौजूद लोगों से अपने मम्मी पापा के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम कि अब उनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं रहे और वह अनाथ हो गए हैं।

 

ग्रामीणों ने बताया कि राकेश खेतीबाड़ी का काम करता था और इसके अलावा वह एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में भी काम करके अपने घर परिवार का खर्च उठा रहा था। जबकि सीमा गृहणी महिला थी। सोमवार की सुबह पति-पत्नी के बीच ऐसी क्या बात हुई की राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली। सब लोगों के दिल में इस वारद को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं।

 

आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह चीखने चिल्लाने की आवाज आई थी लेकिन कुछ समय के बाद ही आवाज आनी बंद हो गई। कुछ देर बाद भी उनके घर से कोई ना ही तो आवाज आई और ना ही कोई हलचल देखी गई। इसके बाद जब उन्होंने उसके घर में जाकर देखा तो राकेश की पत्नी सीमा का सब कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। ‌ इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मृतक राकेश के परिजनों को दी।

 

इस संबंध में डीएसपी सिद्धार्थ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बतला में एक महिला की हत्या कर दी गई है तो पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि महिला के पति ने भी पशु बाड़े में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार पढ़ें – latest Haryana Breaking News Today

राखी गढ़ी महोत्सव का समापन: खेलों का परिणाम घोषित,

चरखी दादरी के जीतपुरा धाम में विशाल रक्तदान शिविर और आंखों का फ्री चेकअप कैंप 31 को,

हिसार पुलिस ने बदमाश को दबोचा, सुलझी लूट की वारदात,

रोहतक से लेकर कैथल तक ठगों का आतंक, उचाना पुलिस ने दो दबोचे, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा,

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद फिर गहराया, 5 डिग्री सेल्सियस में रात भर खुले आसमान के नीचे डटी रही छात्राएं,

अरावली पहाड़ बचाओ अभियान के तहत सेमिनार आयोजित,

नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी व जेवरात चोरी, हरियाणा पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर गिरोह के मुखिया को दबोचा,

खरखौदा विकास रैली में मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा,

 


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading