Hansi CIA Police Raid afim taskar arrested
जेसीआई चौंक हांसी के पास सीआईए पुलिस टीम ने छापेमारी की। Hansi CIA Police Raid के दौरान तीन युवकों को भारी मात्रा में अफीम सहित काबू किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर हिसार जिले के गांव सिसाय व रोहतक के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से अफीम बरामद कर उनके खिलाफ शहर थाना हांसी में संशोधित नशा अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से दो को जेल भेज दिया जबकि एक को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ( Latest News Hansi )
हांसी सीआईए पुलिस एएसआई सम्मत कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी कि पुलिस को सूत्रों के हवाले से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति भारी मात्रा में अफीम लेकर जेसीआई चौक हांसी की तरफ से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और बताए गए ठिकाने पर Hansi CIA Police ने Raid करते हुए शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया।
Hansi CIA Police ASI सम्मत कुमार ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीनों युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से अफीम बरामद हुई। जब कांटे पर पकड़ी गई अफीम का वजन किया गया तो उसका वजन 556 ग्राम पाया गया। पुलिस ने तीनों युवकों को काबू कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान हिसार जिले के गांव सिसाय बोलान निवासी सोनू पुत्र गुरदास, मोनू पुत्र कृष्ण और रोहतक के बाबरा मोहल्ला निवासी संदीप पुत्र राम सिंह के रूप में बताई। पुलिस तीनों को लेकर सिटी थाना पुलिस के पास पहुंची और वहां पर तीनों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से मोनू और संदीप को जेल भेज दिया जबकि सोनू को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित सोनू से पूछताछ की जाएगी कि वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लेकर आया है और इसे कहां पर सप्लाई करने वाला था और उनके किन-किन नशा तस्करों से तार जुड़े हुए हैं।
को-ऑपरेटिव बैंक चोरी मामले में खुलासा, आरोपित गिरफ्तार
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












