,

हांसी अस्पताल में आत्मदाह का प्रयास, खून से लथपथ हालत में अस्पताल से फरार | Hansi Civil Hospital

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Hansi Civil Hospital में स्टाफ के साथ घायल की कहासुनी से बिगड़े हालात

Hansi News : हांसी के नागरिक अस्पताल ( Hansi Civil Hospital ) में गुरुवार की रात को उसे समय हालत बिगड़ गए जब खून से लथपथ युवक और अस्पताल स्टाफ के बीच इलाज करने को लेकर कहा सुनी हो गई। काफी प्रयास के बावजूद भी ना ही तो युवक उपचार करने के लिए राजी हुआ और ना ही अस्पताल स्टाफ उसका इलाज करने पर सहमत हुआ। पुलिस और परियोजनाओं के बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी स्थिति भी गिरती गई और युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन पुलिस और परिजनों ने बीच बचाव पर युवक को आत्मदाह करने से रोक लिया परंतु वह बिना इलाज करवाई ही अस्पताल से भाग गया।

 

चारकुतुब गेट पर दो पक्षों में झगड़े के बाद युवक पर धारदार हथियार से हमला, Hansi Civil Hospital में हंगामा

हांसी शहर के चारकुतुब गेट के पास गुरुवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन युक्कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवकों ने एक अन्य युक्क पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में युक्क गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर युक्क मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को उसकी मां और बहन ई-रिक्शा के माध्यम से नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन यहां हालात और बिगड़ गए। ( Hansi News Today )

 

घायल युक्क का आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल स्टाफ से उसकी कहासुनी और हाथापाई हो गई, जिससे नाराज होकर युक्क ने इलाज करवाने से इन्कार कर दिया। स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब घायल युक्क इलाज के दौरान खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल में ही आत्महत्या का प्रयास करने लगा। इस दौरान वह करीब दो घंटे तक अस्पताल परिसर में स्टाफ और पुलिस से बहस करता रहा। ( Hansi latest News in Hindi )

 

screenshot 2025 0704 0658325382383776340381423
हांसी के नागरिक अस्पताल में खून से लथपथ घायल युवक और अस्पताल स्टाफ बहसबाजी करते हुए।

पीड़ित के परिजन बार-बार पुलिस और अस्पताल स्टाफ से युवक का इलाज करवाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन युक्क किसी भी हाल में इलाज करवाने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद परिजनों ने सूचना डायल 112 को दी और पुलिस मौके पर पहुंची और युक्क को समझाकर इलाज करवाने का प्रयास किया, परंतु वह अड़ा रहा। हंगामे और बहस के बाद युक्क बिना इलाज करवाए और बिना किसी को बताए अस्पताल से फरार हो गया। ( Hisar News Today in Hindi )

पुलिस ने घायल युक्क के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अस्पताल में मौजूद स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। घायल युक्क का नाम सुमित बताया जा रहा है जो शहर में ई-रिक्शा चलाता है।

 

Dispute between two parties at Hansi Charkutub Gate, youth attacked with sharp weapon, Hansi Civil Hospital self immolation attempt


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading