Hansi DC Rahul Narwal visit CJI Suryakant Narnaund News
Narnaund News : भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के दो दिवसीय दौरे को लेकर हांसी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में Hansi DC राहुल नरवाल ने बुधवार को नारनौंद, पेटवाड़ तथा हांसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त राहुल नरवाल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के दो दिवसीय हांसी दौरे को लेकर किए जा रहे प्रबंधों का किया निरीक्षण
निरीक्षण उपरांत हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हांसी, नारनौंद एवं पेटवाड़ गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर लगभग सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री सूर्यकांत बार एसोसिएशन द्वारा हांसी में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। माननीय मुख्य न्यायाधीश का हांसी आगमन शाम 3 बजे निर्धारित है।

उन्होंने आगे बताया कि 10 जनवरी को भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत नारनौंद उपमंडल कार्यालय परिसर में न्यायिक परिसर भवन का शिलान्यास तथा न्यायालय का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत वे अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में उनके सम्मान में आयोजित समारोह में भी शिरकत करेंगे। हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने यह भी बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश अपने दौरे के दौरान हांसी एवं नारनौंद स्थित न्यायिक परिसरों में पौधारोपण भी करेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त के साथ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक, हांसी उपमंडल के एसडीएम राजेश खोथ तथा नारनौंद उपमंडल के एसडीएम विकास यादव , बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापडिया भी मौजूद रहे।
हरियाणा आज के ताजा समाचार : –
जुलाना अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान से लाखों रुपए चोरी, 24 घंटे से पहले पुलिस ने किया पर्दाफाश,
जींद में चरस/सुल्फा तस्करी का पर्दाफाश, मुख्य तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार,
आदमपुर में हेरोइन सप्लायर काबू, बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश,
हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने संभाला कार्यभार, जोरदार स्वागत,