Hansi Hisar Road Geeta Chowk Accident
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हांसी हिसार रोड़ पर स्थित गीता चौंक के पास ( Geeta Chowk Accident ) अज्ञात ऑटो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। ऑटो की टक्कर लगने के कारण बाइक सवार गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
रामसिंह कॉलोनी हांसी निवासी प्रवीन ने बताया कि शाम को करीब साढ़े 6 बजे उसके पिता बाबू लाल अपनी बाइक पर सवार होकर DCCD Hotel Hansi डयूटी पर जा रहे थे। जब उसके पिता हिसार दिल्ली नेशनल हाइवे पर स्थित गीता चौंक के पास अज्ञात ऑटो चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ऑटो की टक्कर लगने के कारण उसके पिता बाइक सहित गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन ऑटो चालक उसके पिता का एक्सीडेंट कर मौके से फरार हो गया।
प्रवीन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वो तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचा और अपने पिता को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर Civil Hospital Hisar रैफर कर दिया। लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण उसके पिता को हिसार से अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। परंतु वो अपने परिजनों से विचार विमर्श करके अपने पिता को Garg Hospital Hansi में दाखिल करवा दिया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। हांसी सिटी थाना पुलिस ने प्रवीन की शिकायत पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।