Hansi Jind road accident in Rajpura village
Hansi Jind Road Accident : हांसी जींद रोड़ पर गांव राजपुरा में वीरवार की दोपहर को एक गाड़ी चालक ने लापरवाही से अपनी गाड़ी को चलते हुए बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को बिना ब्रेक दिए ही मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास के ही घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव राजपुरा निवासी दीपक किसी काम से अपने बाइक पर सवार होकर अपने खेत की तरफ जा रहा था। जब वह गांव से हांसी रोड़ पर चढ़कर हरिजन चौके पास पहुंचा तो हांसी की तरफ से तेज रफ्तार से आई गाड़ी ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार दीपक सड़क पर गिर गया और दूर तक घसीटते हुए एक गड्ढे में गिर गया।
अपने घर के बाहर बैठे गांव के ही दर्शन, भोलू, कुलदीप इत्यादि हादसा होते देख दौड़कर युवक को उठाया और हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना देने के लिए डायल पुलिस टीम को भी फोन मिलाया लेकिन तकनीकी खराबी के कारण फोन नहीं मिल पाया। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी इसके बाद डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
गंभीर रूप से घायल दीपक को ग्रामीण और उसके परिजन उसे तुरंत ही गाड़ी का प्रबंध करके अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। गांव राजपुरा में हुए इस हादसे की पूरी तस्वीर गांव के ही एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी चालक हांसी की तरफ से एक ट्रक ट्राला जींद की तरफ जा रहा। इसी तरफ से ट्राले के पीछे एक गाड़ी आ रही थी और गाड़ी चालक ट्राली को ओवरटेक कर रहा था और दीपक जींद की तरफ से हांसी की तरफ बाइक पर जा रहा था की गाड़ी चालक ने लापरवाही से उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ है।
ग्रामीणों में सरकार और प्रशासन से मांगती है कि उनका गांव हाईवे किनारे बसा हुआ है और इस हाइवे पर वाहनों की संख्या भी अधिक है तथा स्पीड में चलते हैं। गांव में तीन ब्रेकर तो बने हुए हैं लेकिन दो ब्रेकरों की ओर अधिक आवश्यकता है ताकि गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लग सके और गांव में होने वाले हादसों पर नियंत्रण किया जा सके।
गांव राजपुरा में ही इस हादसे वाली जगह से 1 किलोमीटर दूर 31 अक्टूबर को हादसा हो गया था। इस हादसे में घायल युवा किसान करीब 40 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए मौत से हार गया था। आज हुए हादसे में घायल दीपक भी उसी परिवार से
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













