Narnaund News Today : नारनौंद में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हादसा; कार चालक की मौत
Narnaund News Today: हांसी-जींद रोड़ पर एक कार अज्ञात परिस्थितियों में पेड़ से जा टकराई। कार के एयरबैग भी खुले लेकिन कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कार में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जींद निवासी पवन कुमार जींद के रानी तालाब स्थित मित्तल मेडिकल हॉल पर दवाइयों की सप्लाई का काम करता था। हर रोज की तरह शुक्रवार को भी हुआ है ड्यूटी पर आया हुआ था और अपने दुकान मालिक की स्विफ्ट गाड़ी लेकर नारनौंद में दवाइयां की सप्लाई करने के लिए आया था। ( Narnaund accident news today)

नारनौंद में दवाइयां की सप्लाई करने के बाद पवन कुमार शुक्रवार की शाम को वापस जींद जा रहा था। जब वह राजथल गांव के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की अचानक टक्कर लगने से पवन अपनी गाड़ी से नियंत्रण को बैठा और उसकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क की दूसरी तरफ जाकर पेड़ से जा टकराई।

मृतक के बेटे जतिन ने आरोप लगाते हुए बताया कि पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी के एयर बैग खुल गए। एयर बैग खुल जाने के बावजूद भी उसके पिता पवन कुमार के सिर और हाथों में चोट लग गई। किसी राहगीर ने उसके पिता के मोबाइल फोन से इसकी सूचना उनके रिश्तेदार मोहित को दी और मोहित ने इसकी सूचना उन्हें दी। जब वह अपने परिवार के साथ नारनौंद के नागरिक अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया था।

जतिन ने बताया की शुरुआत में समझ रहे थे कि गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकराई है लेकिन जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो पता चला कि गाड़ी पीछे से भी टूटी हुई है जिससे साफ पता चलता है कि गाड़ी को पहले पीछे से टक्कर मारी गई है। टक्कर जोरदार लगने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में उसके पिता की जान चली गई जो कि परिवार में केवल अकेले कमाने वाले थे।
नारनौंद थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे की जगह का भी निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त कार को पुलिस कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के बेटे जतिन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
Discover more from Haryana Breaking News Today | ताजा न्यूज – Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














