Malik Scooty Showroom Fire : हांसी में स्कूटी शोरूम में लगी, लाखों का नुकसान, देर रात देर रात मार्केट में लगी आग

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi Malik Scooty Showroom fire

Hansi News live : हांसी में बीती रात गांधी मार्केट स्थित स्कूटी शोरूम में अज्ञात परिस्थितियों में आग ( Malik Scooty Showroom fire ) लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक शोरूम के अंदर से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

Malik Scooty Showroom Fire : हांसी में स्कूटी शोरूम में लगी, लाखों का नुकसान, देर रात देर रात मार्केट में लगी आग
मलिक स्कूटी शोरूम हांसी में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव सुल्तानपुर निवासी रमेश मलिक ने उसे समय पहले ही हांसी की गांधी मार्केट में मलिक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का शोरूम खोला था। उसका यह Malik Scooty Showroom गांधी मार्केट स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के नजदीक है। रविवार को रमेश मलिक शाम 5 बजे ही अपने शोरूम को बंद करके घर चला गया था।

रमेश मलिक ने बताया कि रात को उसके पड़ोस के दुकानदारों ने सूचना दी कि उसके ( Scooty Showroom fire ) शोरूम में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही उसने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दे दी और खुद भी मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। रमेश के मुताबिक जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसके शोरूम में खड़ी करीब 40 स्कूटियां व अन्य सामान जल कर राख हो चुका था। रमेश ने बताया कि Scooty Showroom fire की वजह से उसे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

रमेश ने बताया कि उसके पड़ोसियों ने उसके शोरूम से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने इसकी सूचना उसे दी। तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंच गया लेकिन तब तक आग ने पूरे Malik Scooty Showroom को अपने लपेटे में ले लिया था। आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी कि आग को बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी आगे आना पड़ा।

screenshot 2025 0915 0853497217984031428829781

इस Scooty Showroom fire के बाद स्थानीय दुकानदारों में भी भय का माहौल बना हुआ है। अगर आप जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो यह आग अन्य दुकानों को भी अपने लपेटे में ले लेती और इससे काफी नुकसान हो सकता था क्योंकि आसपास की दुकानों में गाड़ियों के मैकेनिक काम करते हैं उनकी दुकानों में मोबिल ऑयल सहित काला तेल भारी मात्रा में रखा होता है। अगर यह तेल आग पकड़ लेता तो इसके भयानक परिणाम स्थानीय लोगों को भुगतने पड़ सकते थे।

 

screenshot 2025 0915 0853592490665109265725268

आग लगने की सूचना मिलते ही हांसी बस स्टैंड चौकी प्रभारी जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। चौंकी इंचार्ज को शोरूम के मालिक रमेश में लिखने बताया कि उसने कल ही स्टॉक मंगवाया था और उसकी शोरूम में खड़ी करीब 40 स्कूटीयां व अन्य सामान जलकर राख हो गया है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading