Hansi Mandir Sadhu nabalik chhedchhad
- हांसी के नजदीक एक गांव का मामला, ग्रामीणों ने पिटाई के बाद डायल 112 को सूचना देकर बुलाया और पुलिस के हवाले किया
Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव के मंदिर के साधु ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का ( Sadhu nabalik chhedchhad ) मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने साधु की छित्तर परेड की और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने साधु को हिरासत में लिया। नाबालिग के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच कर शुरू कर दी है।
नाबालिग के परिजनों ने बताया कि सोमवार को दुधारू भैंस खरीदकर अपने घर लेकर आए थे। गांव के रीति-रिवाज के अनुसार नई भैंस का पहला दूध गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए चढ़ाया जाता है। उनकी 11 वर्षीय बेटी मंदिर में दूध अर्पित करने गई थी। जब वह मंदिर परिसर में रखी बाल्टी में दूध डालने लगी तो साधु ने नाबालिग को रसोई में जाकर दूध डालने को कहा। जैसे ही नाबालिग रसोई में गई तो पीछे से साधु ने आकर छेड़छाड़ व अश्लील ( Sadhu nabalik chhedchhad ) हरकत करनी शुरू कर दी। जिसके बाद नाबालिग बड़ी मुश्किल से खुद को छुड़ाकर घर आ गई और मां को आपबीती बताई।
बुधवार सुबह नाबालिग की मां ने उनकी बेटी के साथ हुई घटना के बारे पति को बताया। बेटी के साथ हुई गलत हरकत के बारे जानकारी मिलने के बाद पिता मंदिर में साधु के पास पहुंचा और Sadhu nabalik chhedchhad की करतूतों के बारे में ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने यह सूचना डायल 112 को दी। घटना से रोषित ग्रामीणों ने मंदिर के साधु की छित्तर परेड कर दी और पुलिस को सौंप दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.