Hansi Narnaund News in Hindi : thurana village Loot
Narnaund News : हांसी जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत एक युवक पर करीब एक दर्जन युवकों ने रास्ता रोककर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक का आरोप है कि हमलावर उसकी जेब से एक लाख रुपए निकाल कर ले गए और यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है।
थुराना गांव में रास्ता रोककर युवक पर हमला
हांसी जिले के गांव थुराना निवासी संदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है। 3 जनवरी को वह अपने खेत में मकान की नींव का काम करवा रहा था। वह ईंट भट्ठे के मालिक को ईटों के पैसे देने के लिए एक लाख रुपए लेकर खेत से घर की तरफ आ रहा था कि रविदास मंदिर के पास पहले से ही घात लगा कर बैठे मंजीत, हैप्पी, रमेश और बिल्लू ने उसका रास्ता रोक लिया।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह उनके चुंगल से बचकर भागने लगा तो उनके दूसरे साथियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। उसके ऊपर लाठी डंडों और लोहे की जेली से हमला किया। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनकी तरफ आते दिखाई दिए तो मंजीत ने उसकी जेब से एक लाख रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपित हमलावर मौके से फरार हो गए।
संदीप पर हमले की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। संदीप ने बताया कि हमलावरों के हमले से उसके हाथ, सिर और पांव सहित शरीर के अनेक हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। संदीप ने बताया कि हमलावर जाते-जाते उसके मोबाइल फोन को भी तोड़ गए।
गांव थुराना में युवक पर हमले की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस नागरिक अस्पताल हिसार पहुंची। पुलिस ने संदीप के बयान पर गांव थुराना निवासी रमेश, हैप्पी, मंजीत, बिल्लू, मनोज, भानू, मोहित, साहिल व दो अन्य नकाबपोश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।