Bass Putthi Road Accident, Bike rider seriously injured after being hit by car
Hansi News : हिसार जिले के गांव बास पुट्ठी रोड़ पर एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में कार के टक्कर लगने से बाइक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बास थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक की शिकायत के आधार पर अज्ञात्कारतला के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बास थाना पुलिस को दिए बयान में गांव बास खुर्द निवासी कुलदीप ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है और गांव के ही जयपाल के पास लगा हुआ है। उसके गांव के लोग पुट्ठी रोड़ पर लगे नलके से पीने का पानी लाते हैं। वह भी अपने घर पर पीने के पानी लाने के लिए अपनी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर करीब 7 बजे पुट्ठी रोड़ पर स्थित नलके पर गया था। जब वह पानी की कान भरकर बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ आ रहा था तो रास्ते में जब वह विजेंद्र के खेत के पास पहुंचा तो सामने से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई हुई दिखाई दी।
घायल कुलदीप ने बताया कि गाड़ी की तेज लाइटों को देखकर उसने अपनी बाइक को साइड में कर लिया लेकिन गाड़ी चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण वह मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने के कारण उसके शरीर के अनेक हिस्सों में काफी छोटे लगी और खून बहने लगा साथ ही उसके पांव की हड्डी भी टूट कर बाहर आ गई। लेकिन गाड़ी चालक उसका एक्सीडेंट करके मौके से अपनी गाड़ी सहित फरार हो गया। कुलदीप ने बताया कि कुछ समय के बाद वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालक रुक गए तो उसने अपने फोन से जयपाल के पास फोन कर उसके एक्सीडेंट की सूचना देने के लिए कहा।
उसके एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जयपाल मौके पर पहुंचा और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। कुलदीप ने बताया कि अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है और एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण वह अब बिस्तर पर रहने के लिए मजबूर है। उसका यह एक्सीडेंट अज्ञात कार चालक की लापरवाही और तेज स्पीड के कारण हुआ है। बास थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कुलदीप की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.