Hansi News : खरबला गांव में बारातियों की पिटाई
HBN News : हिसार जिले के खरबला गांव में आई बारात में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। डीजे पर अज्ञात युवकों को जब दूल्हे के चाचा ने नाचने से मना किया तो युवकों ने उस पर हमला कर उसकी पिटाई कर दी। इस हमले में दूल्हे का चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भिवानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बास थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Police Station Bass को दिए बयान में भिवानी जिले के गांव धारेडू निवासी भजन ने बताया कि 7 मई को उसके भतीजे योगेश का लगन टीका आया हुआ था। इस कार्यक्रम में योगेश के मामा कलिंगा निवासी राजेश और सतीश भी आए हुए थे। गांव में डीजे बजाने को लेकर उसकी और उसके भांजे राहुल की भातियों के साथ कहां सुनी हो गई है लेकिन मामला शांत हो गया था। जब 9 मई को वह अपने भतीजे योगेश की बारात में खरबला गांव आए हुए थे जब ढुकाव पर फेरों के लिए डीजे बजाते हुए जा रहे थे तो करीब आधा दर्जन अज्ञात युवक आकर डीजे पर नाचने लगे। उसने अपने भाई हरिओम से इस बारे में पूछा कि यह लड़के अनजान कौन है तो उसने भी उन्हें पहचानने से मना कर दिया।
उसके बाद उन्होंने उन अनजान लड़कों से उनकी पहचान पूछी तो उन्होंने उसके व उसके भाई हरिओम के ऊपर लात घुसो से हमला कर दिया। उन में से एक युवक ने उसके सिर में ईट उठाकर मार दी जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य युवक बर्फ तोड़ने वाले सुए लिए हुए थे और उनसे उनके ऊपर हमला करने का प्रयास किया तो बारात में आए अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लेकिन अन्य युवक छुटाकर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम हिसार जिले के गांव सिंघवा खास निवासी सोनू बताया। उन्होंने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
बजरंग ने बास थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बाकी बच्चे अनजान लड़कों ने वहां से जाते-जाते उन्हें धमकी दी है कि भविष्य में अगर कहीं भी मिले तो उन्हें जान से मार देंगे। उसे पूरा शक है कि उसे पर और उसके भाई हरिओम पर यह हमला भातियों ने करवाया है। बास थाना पुलिस ने बजरंग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नारनौंद में बारातियों की गाड़ी और पुलिस की बोलेरो में टक्कर, बारातियों सहित 6 घायल
नारनौंद में महिला पर चाकू से हमला, महिला के जेठ ने किया चाकू से वार,
हांसी के नजदीकी मेहंदा गांव से युवती नगदी, व जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.