Narnaund Chori News : हांसी जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव में दो चोर खेतों में किसानों की बिजली की थ्री फेस केबल को काट रहे थे। इसी दौरान किसान खेत में पहुंच गए और दोनों चोरों को मौके पर ही दबोच लिया। किसानों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Hansi News in Hindi : Narnaund Chori News ; राजथल गांव के खेतों में चोरी करते दो चोर काबू
सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरी की वारदातें बढ़ने लग गई है। चोरों के निशाने पर किसानों के खेतों में किसानों की बिजली के उपकरण सहित अन्य सामान है। हाल ही में नारनौंद उपमंडल के गांव राजथल के खेतों में दो कर किसानों के ट्यूबवेल पर लगे बिजली कनेक्शन के थ्री फेस की केबल को काट रहे थे। इसी दौरान किसान खेत में पहुंच गए और उन्होंने दोनों चोरों को मौके पर ही पड़ोसियों की मदद से दबोच लिया।
किसानों ने मौके पर पुलिस को बुलाकर दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने किस की शिकायत पर दोनों चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। किसानों द्वारा पकड़े गए चोरों की पहचान गांव सुलचानी निवासी साहिल और हांसी की दयाल सिंह कॉलोनी निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से चोरी की अन्य वारदर्तों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। ताकि चोरी की अन्य वारदातों से भी पर्दाफाश किया जा सके। इसके अलावा इन दोनों चोरों से उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजथल निवासी राकेश मान ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और अपने खेत में गेहूं की फसल की बिजाई की हुई है। उसने गेहूं की फसल में सिंचाई करने के लिए पानी चलाया हुआ है। शनिवार के शाम को जब वह खेत में पानी को संभालने के लिए गया तो उसे अपने खेत में बने कमरे के पास एक मोटरसाइकिल खड़ा हुआ दिखाई दिया और उसके पास दो युवक दिखाई दिए।
राकेश मान ने बताया कि वह तुरंत थी अपने खेत में पहुंचा और दोनों चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगे परंतु आसपास के खेतों में मौजूद लोगों की मदद से उसने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। जब उसने अपने खेत में बने कमरे के पास जाकर बारीकी से देखा तो उसके खेत में लगे बिजली कनेक्शन की थ्री फेस केबल को यह चोर काटकर प्लास्टिक के कट्टे में डाल चुके थे।
किसान राकेश मान ने बताया कि वहां पर मौजूद सभी किसानों ने जब उनकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे से थ्री फेस की केबल, अटैची से बसोली, प्लास, पेचकस, छोटा डिजिटल कांटा सहित अन्य औजार बरामद हुए। किसानों ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में काफी किसानों के खेतों में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं।
राजथल व जींद जिले के पौंकरी खेड़ी के खेतों में चोरी
किसान राकेश मान ने बताया कि उसके खेत के पड़ोस में ही जींद जिले के गांव पौंकरी खेड़ी निवासी कृष्ण का खेत है। तीन दिन पहले ही उसके खेत से बिजली की मोटर, स्टार्टर, केबल और राजू के खेत से कस्सी, हुक्का व अन्य कृषि यंत्र चोरी करके कर फरार हो गए थे। किसान राकेश की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसानों द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों को पुलिस हिरासत में लेकर नारनौद थाने पहुंची।
किसानों द्वारा पकड़े गए चोरों के खिलाफ नारनौंद थाने में चोरी का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आसपास के क्षेत्र में हुई चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों चोरों से चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश हो सकता है।
ये समाचार भी पढ़ें :
सोनीपत में INLD नेता की बर्बरता से हत्या : दिल्ली फार्म हाउस पर शव जलाने का प्रयास,