Hansi News in Hindi: NSS Camp Narnaund School
Hansi News : NSS Camp के माध्यम से छात्रों के अंदर समाज सेवा करने की भावना जागृत होती है। ताकि वह जरूरत के समय दूसरों की मदद कर सके। उक्त शब्द राखी में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी ब्रह्मानंद ने कहे। इस दौरान छात्रों ने अपने आसपास के एरिया में साफ सफाई रखने और सामाजिक बुराइयों से लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।
NSS Camp ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करती है : स्वामी ब्रह्मानंद
राखी शाहपुर स्थित शहीद सिपाही ओमप्रकाश पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर को संबोधित कर रहे थे। कन्या गुरुकुल राखी गढ़ी के संचालक स्वामी ब्रह्मानंद वैदिक ने स्वयंसेवकों को कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करती है।
उन्होंने कहा कि इसमें बच्चे समाज व राष्ट्र की समस्याओं से रूबरू होते हैं तथा उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत होती है। यह स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती है। इस शिविर में उनके कन्या गुरुकुल की कन्याओं ने स्लोकाचारण तथा भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
एनएसएस प्रभारी सुनील कुमार सिहाग ने कहा कि स्कूलों में आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रमों से छात्रों के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में रुचि बढ़ती है। जिससे वह अपने अनुरूप के क्षेत्र में सफलताओं के झंडे गाड़ देते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वह स्कूल में होने वाली हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। ताकि उनका शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके।
उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रों ने सामाजिक बुराइयों व गांव में साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली और स्कूल में सफाई अभियान चलाया। छात्रों ने स्कूल में पेड़ों की टहनियों की कटिंग की ताकि पेड़ सही तरह से अपनी ग्रोथ कर सके।
इस अवसर पर प्राचार्य रविन्द्र पंघाल, सतीश भोला, भगवानदास, मानवीर सहरावत, मनजीत लोहान, रश्मि चहल, सुमनलता, रेणुबाला, गीतांजलि, सुनीता, मिनी आदि उपस्थित थे।