Hansi News Today : Employees said if their demands are not met, there will be big protest
नारनौंद में बिजली कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर किया प्रदर्शन
नारनौंद के बिजली निगम कार्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग की सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि नारनौंद सब डिवीजन कार्यालय में कर्मचारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर काफी बार अवगत करवाया चुका है लेकिन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। इसलिए यह गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया है
कर्मचारी नेता विकास नेहरा ने कहा कि पिछले काफी समय से कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें मुख्य रूप से हमारे पास फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर हालत में है। बिल्डिंग गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसके साथ-साथ कर्मचारियों को उनकी जरूरत का सामान भी उपलब्ध नहीं करवाया रहा। काफी समय से नारनौंद एसडीओ का पद भी खाली पड़ा हुआ है। जिससे कारण आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि निगम कार्यालय में चपरासी की भी व्यवस्था नहीं है। इसके साथ-साथ अन्य और भी काफी मांगे लंबित हैं। जिनको लेकर हमने अधिकारियों को काफी बार अवगत करवाया है लेकिन हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया। हम इस गेट मीटिंग के माध्यम से चेतावनी देना चाहते हैं या तो हमारी मांगों को जल्द ही पूरा करें ।नहीं तो बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.