Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

हांसी पुलिस जिले में नहर व तालाबों में नहाने पर होगी कार्रवाई : Hansi Police Advisory

IMG 20250614 WA0009

नहर व तालाबों में नहाने पर होगी कार्रवाई। हांसी पुलिस अधीक्षक एक्शन में: Hansi Police Advisory

Hansi Police Advisory : हांसी पुलिस जिले के अंतर्गत आने वाली नहरों और तालाबों में नहाने वालों पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती ( Police Guidelines on Rivers ) करते हुए गाइडलाइंस जारी कर दी है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने अभिभावकों के साथ-साथ गांव के सरपंच और पुलिस थानों प्रभारियों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद नहरों व तालाबों में नहाने वाले युवाओं और बच्चों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Hansi Police advisory : Gram Panchayat Nadi Safety 

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि गर्मी और उमस के मौसम में अक्सर युवा और बच्चे इकट्ठे होकर नेहरू और तालाबों में नहाने के लिए चले जाते हैं । लेकिन कई बार पानी के तेज बहाव व तेरना ना आने की वजह से पानी में डूबने की घटनाएं घट जाती है जिससे पूरा परिवार टूट जाता है। उन्होंने कहा कि नहरों का पानी जलघरों के टैंक में जाता है और इसको लोग पीने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। वही काफी गांव में तालाब से भी पानी लेकर लोग अपने घरों में प्रयोग करते हैं। ऐसे में नहाने से यह पानी दूषित हो जाता है जिससे अनेक बीमारियां फैलने का भय बना रहता है।

 

Haryana Summer Water Safety

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के अभिभावकों गांव के सरपंच के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें तालाब व नहारों में नहाने से रोकें। Hansi SP Amit Yashvardhan ने सभी गांवों के सरपंच व गांव के अन्य मौजिज लोग ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र से गुजरने वाली नहरों और तालाबों में कोई नहा रहा है तो उन्हें नहाने से रोके और अगर कोई ना माने तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इसलिए गांव के सरपंच नंबरदार और पंच इस पर अपनी निगरानी कायम रखें।

 

 

 

थाना प्रभारियों को दिए नियमित रूप से निगरानी रखने के सख्त निर्देश-

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने पुलिस जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी नियमित गश्त के साथ-साथ उनके थाना क्षेत्र में आने वाली नहरों, नालों तथा तालाबों पर भी विशेष निगाह रखें तथा चेतावनी बोर्ड भी लगवाएं। सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नहरों के पास गाड़ियां खड़ी कर शराब तथा अन्य प्रकार का नशा करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें।

 

Hansi Police advisory : नहरों में नहाना हो सकता है जानलेवा

📌 मुख्य बातें:

  1. नहरों में नहाने से हो सकते हैं हादसे:
    • तेज बहाव और गहराई की वजह से कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं।
    • तैरना न आने पर डूबने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

 

2.  अभिभावकों से अपील:

3.  गर्मी में नहाना बना “फैशन”:

4. एक हादसे से टूट जाता है परिवार:

  1. ग्राम पंचायतों को निर्देश:
    • गांवों में मुनादी करवाई जाए ताकि लोग जागरूक हों।

👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई और निगरानी:

  1. थाना प्रभारियों को निर्देश:
    • नहरों, नालों और तालाबों की नियमित निगरानी करें।
    • चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं: “यहां नहाना मना है” जैसी सूचना।

नशा करने वालों पर सख्ती:

नियमित गश्त के आदेश:

Exit mobile version