Hansi police Raid gambling arrest
Hansi Police News : जुआ व स
ट्टा के खिलाफ चलाया जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने ताश के पत्तो द्वारा जुआ खेलते हुए 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं सट्टा लगाते हुए एक आरोपित को काबू किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से एक लाख रुपए से ज्यादा बरामद किए गए हैं।
Hansi Police की सीआईए स्टाफ टीम में तैनात एएसआई रवि ने बताया कि सीआईए स्टाफ हांसी को दौराने गश्त पड़ताल गुप्त सुचना मिली की कुछ व्यक्ति नजदीक जीन्द चौक हांसी में ताश पत्तो के साथ जुआ खेल रहे है अगर फौरी तौर पर रेड कि जावे तो काबु आ सकते है।
सीआईए स्टाफ Hansi police ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अदरेश पुत्र राम किशन निवासी जगदीश कॉलोनी हांसी, अनिल पुत्र धर्मबीर निवासी इन्द्रा कॉलोनी हांसी, विनोद पुत्र श्योचन्द निवासी भाटला, सत्ता राम पुत्र मुन्शी राम निवासी डाटा, अजीत पुत्र फूल सिंह निवासी नहला, राहुल पुत्र सुनील निवासी चेता मोहल्ला हांसी, व मानन पुत्र नन्द किशोर निवासी रुप चन्द कॉलोनी हांसी को 96000/- रुपए सहित गिरफ्तार कर थाना शहर हांसी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को बाद कानूनी कार्रवाई पुलिस बेल पर रिहा किया गया।
सट्टा खाईवाल करते आरोपी गिरफ्तार 4520/- रुपए बरामद
थाना शहर हांसी में तैनात मुख्य सिपाही नीतू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उमरा रोड़ रेलवे पुल के नीचे सरेआम सट्टा खाईवाल कर रहा है। अगर फौरी तौर पर रेड की जावे तो काबु आ सकता है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन कर, टीम ने मौका पर जाकर विजय पुत्र बलवान निवासी चार कुतूब गेट हांसी को 4520/- रुपए सहित गिरफ्तार करके रुपए को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.