Hansi : गोलियों की दड़दहड़ाट से दहली हांसी, बाइक्स पर बदमाशों ने फाइनेंसर को मारी गोली

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi was shaken by the sound of bullets, miscreants on bikes shot the financier

हांसी में मोटरसाइकिल सवारों ने दिन दहाड़े चलाई गोलियां, एक की बाजू में लगी एक गोली, हमलावर फरार

Hansi News : गोलियों की दड़दहड़ाट से हांसी एक बार फिर दहल उठी है। हांसी के निकटवर्ती गांव सैनीपुरा के पास वीरवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने बाइक सवार फाइनेंसर सिसाय निवासी जयदीप पर गोलियां चला दी। आरोपियों ने तीन राउंड फायर किए थे।

 

 

बदमाश जों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली जयदीप के हाथ पर लगकर बाहर निकल गई। घायल हालात में जयदीप को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना का पता चलने पर हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जयदीप की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद के चलते जयदीप पर हमला किया। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस की सी.आई.ए. वन, सी.आई.ए. टू, सदर व सिटी थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। डी.एस.पी. रविंद्र सांगवान का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। घायल जयदीप का कहना है कि हांसी में फाइनेंस का कार्यालय है।वह अपने दोस्तों के साथ ऑफिस में आ रहा था। सैनीपुरा के पास पहुंचते ही दो मोटरसाइकिलों पर 7-8 युवक आते हैं और आते ही गोलियां चलाने लगते हैं। जयदीप ने बताया कि एक गोली उनकी बाजू लगी है।

 

पुलिस ने घटनास्थल से दो खोल किए बरामद

घटना के बाद डीएसपी रविंद्र सांगवान ने अस्पताल पहुंचकर जयदीप से मुलाकात की और मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोल बरामद किए हैं और उन्हें जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। साथ ही जयदीप के दोनों साथियों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

हमलावर जल्द होंगे गिरफ्तार : सांगवान

डीएसपी सांगवान ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सभी संभावित एंगल चाहे वह आपसी रंजिश हो या कोई पुरानी दुश्मनी को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। मामले में क्राइम ब्रांच और सीआइए की टीमें इस केस की तह तक जाने में जुटी है। फिलहाल जयदीप का इलाज जारी है और पुलिस जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।


Discover more from Haryana Abtak News- हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana Abtak News- हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading