Haryana Alert, हिसार एयरपोर्ट पर एंट्री बंद, गांवों में 48 घंटे में लगेंगे सायरन, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Alert, Entry to Hisar Airport closed, Sirens will be installed in the village in 48 hours, leave of employees cancelled

भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच हरियाणा में भी अलर्ट  ( Haryana alert ) हो गया है। इसको लेकर हिसार एयरपोर्ट पर आमजन की एंट्री बंद कर दी गई है साथ ही पुलिस फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में 25% बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा हरियाणा के सभी गांव में अब बड़े शहरों की तर्ज पर अलार्म इंस्टॉल किए जाएंगे जो जरूरत पड़ने पर गांव में अलर्ट का बिगुल बजा देंगे। हरियाणा में यह अलर्ट पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। हालांकि एक दिन पहले ही हरियाणा के जिलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर भी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की रिहर्सल की गई थी।

screenshot 2025 0507 0950045285555064917397520

पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पल गांव में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव चला हुआ है। पाकिस्तानी सेना लगातार बॉर्डर पर सेट फायर का उल्लंघन कर गोलीबारी कर रही है। जम्मू कश्मीर के पूछ इलाके में हुई गोलीबारी में पांच जवानों सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान द्वारा लगातार की जड़ी गोलीबारी के बाद हरियाणा में भी अलर्ट ( Haryana Alert) जारी कर दिया गया है। पंचायत विभाग के अधिकारियों की माने तो 48 घंटे के अंदर हर गांव की पंचायती या सरकारी इमारत के ऊपर अलार्म इंस्टॉल करने के आदेश दिए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर गांव में भी अलर्ट का पता चल सके।

 

screenshot 2025 0508 142110840328276955750599

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी Haryana Alert को लेकर लेटर जारी किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना हेड क्वार्टर छोड़ने से मना किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में इमरजेंसी दवाइयां वह दूसरे स्वास्थ्य उपकरण दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों के दोनों के ऊपर लागू है।

screenshot 2024 0903 063551771316431514025347
Maharaja agrsen Airport Hisar

सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में 25% बेड आपातकालीन स्थिति के लिए आरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की है। बता जा रहा है कि इस कमेटी की बैठक आज शाम 4:00 बजे आयोजित की जाएगी जो कि जिला सत्र पर स्वास्थ्य सेवाओं के जांच पर करेगी और जिला प्रशासन से तालमेल रखेगी ताकि जरूरत पड़ने पर एक दूसरे से इस बारे में बातचीत कर समस्या का समाधान किया जा सके।

07 dipro photo 064228650189607980950

Haryana Alert  को देखते हुए फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मचारियों के बीच छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ऐसे में किसी भी कर्मचारी को जरूरत पड़ने पर उसकी छुट्टी केवल महानिदेशक द्वारा ही मंजूर की जा सकती है और जिला वह छोटे स्तर पर किसी भी अधिकारी को छुट्टी देने या लेने का अधिकार नहीं है। कर्मचारियों को सफेद दी है कि है कि वह साफ सुथरी वर्दी में रहते हुए अनुशासन का परिचय दें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें। इसके अलावा उन्हें अपने वाहनों को भी इमरजेंसी के लिए तैयार रखना होगा। सरकारी सूत्रों के माने तो जो पुलिसकर्मी एक दूसरे के बदले अपनी ड्यूटी दे रहे थे वह भी अब ऐसा नहीं कर पाएंगे और उन्हें भी अपनी ड्यूटी पर लौटना होगा। कर्मचारियों की यह छुट्टियां अगले आदेशों तक रद्द कर दी गई है।

हिसार एयरपोर्ट पर आम पब्लिक के साथ-साथ यहां से उड़ान भरने वाले यात्रियों की भी एंट्री बंद कर दी गई है और इसका फैसला अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं लिया गया है। शुक्रवार को हिसार से अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट है अगर यह फ्लाइट दिल्ली से हिसार पहुंचती है तो हिसार वीडियो के लिए राहत की खबर होगी अगर फ्लाइट नहीं आई तो हिसार वीडियो के लिए भी यह कड़ा अलर्ट है। क्योंकि हिसार एयरपोर्ट पर पिछले 3 महीने पहले ही एयरफोर्स ने रिहर्सल की थी और हिसार एयरपोर्ट के रनवे की जांच पर की थी ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।

 

हिसार एयरपोर्ट राजस्थान पंजाब चंडीगढ़ और दिल्ली के काफी नजदीक है। हिसार से कुछ दूरी पर ही पाकिस्तान सीमा भी है ऐसे में अगर युद्ध होता है तो हिसार एयरपोर्ट का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना कर सकती है। इसलिए हिसार एयरपोर्ट को भी भारत पाकिस्तान युद्ध के लिए इस्तेमाल करना काफी अहम माना जा रहा है।

इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रशांत फुलमरे से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से की उड़ान भरने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है। अगर दिल्ली से हिसार जहाज पहुंचता है तो अयोध्या भी जाएगा और अयोध्या से वापस हिसार जाकर दिल्ली के लिए रवाना होगा। अब इस बात की सही स्थिति का पता शुक्रवार को ही चल पाएगा की हिसार एयरपोर्ट से जहाजो का आवागमन जारी रहेगा या इसे भी रोक दिया जाएगा। इसका अंतिम फैसला डीजीसीए करेगा। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों कड़े निर्देश दिए गए हैं।

एयरपोर्ट जवान कमल कंबोज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, विधायक विनोद भयाना सहित गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि,

हरियाणा में भाई ने की बहन की हत्या, पांच गोली मारकर किया बहन का मर्डर,

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading