Haryana CET 2025 Latest Updates : सीईटी परीक्षा 2025 में ऐसे जवाब देने पर नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Haryana CET 2025 Latest Updates : सीईटी परीक्षा 2025 में ऐसे जवाब देने पर नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
---Advertisement---

Haryana CET 2025 Latest Updates : हरियाणा के युवाओं के लिए मंगलवार का दिन तीन साल बाद उस समय अहम हो गया। जब सरकार ने सीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेषन जारी कर दिया। सीईटी परीक्षा के लिए 28 मई से 12 मई तक HSSC CET Apply Online कर सकते हैं। सीईटी परीक्षा में एचएसएससी ने नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए युवाआंे को एक अन्य विकल्प भी दिया है। इसका प्रयोग करके वो नेगेटिव मार्किंग से बच सकते हैं। जिसके बारे में हम आगे चललकर विस्तार से बताएंगे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा अपनी Haryana CET Official Website पर सीईटी रजिस्ट्रेषन का लिंक बुधवार की अलसुबह 12 बजे ओपन हो गया। इस लिंक पर जाकर आवेदक अपना आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसे अपनी योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, साईन सहित अन्य अनिवार्य कागजात स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इसके लिए आवेदक के मोबाइल फोन पर ओटीपी भी आएगा। जिसको भरने के बाद आगे का HSSC CET Application Process होगा।

क्या सीईटी के आवेदन में प्र्रमाण पत्र रि अपलोड कर सकते हैं ?

आवेदक को अपना रजिस्ट्रेषन हर हाल में 12 जून की मध्यराऋिी 11 बजकर 59 मिनट तक पूरा करना होगा और 14 जून की षाम 6 बजे तक फीस जमा करवानी होगी। उसके बाद ही उसका आवेदन पूर्ण होगा। हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड ने आवेदकों को पहले से ही साफ कर दिया गया है कि जिन्होंने आवेदन करना है वो तय तिथि के दौरान ही कर ले आगे अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही फार्म को अंतिम सबिमट करने से पहले अपनी पूरी डिटेल को अच्छे से जांच लें और अपने कागजात को भी परख लें ताकि कोई गलत कागजात अपलोड ना हो गया हो। क्योंकि बाद में उसे रि अपलोड करने का कोई आॅप्षन नहीं होगा।

सीईटी परीक्षा सलेबस व अधिकतम आयु and CET Haryana Syllabus

जारी नोटिफिकेषन में सीईटी के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम उम्र 42 वर्श से अधिक नहीं होनी चाहिए। सीईटी की परीक्षा में 100 प्रष्न आएंगंे और प्रत्येक प्रष्न का एक अंक होगा। इस परीक्षा के प्रष्नपत्र को हल करने के लिए आवेदक को 1 घंटा 45 मिनट का समय दिया जाएगा और इस परीक्षा में हरियाणा सामान्य ज्ञान, मैथ, रीजनिंग पावर, सामान्य विज्ञान, हिन्दी, इंग्लिष, कंप्युटर जैसे विषयों पर आधारित प्रष्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रष्न के नीचे चार आॅप्षन दिए हांेगें। जिनमें से ठीक के आगे गोलदारा बनाना होगा। आयोग की तरफ से साफ किया गया है कि 18 वर्श से कम आयु के आवेदक अप्लाई नहीं कर सकते। जबकि एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अविवाहित महिला, विधवा और पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में 5 साल की छूट रहेगी।

Haryana CET Exam पास होने के लिए कितने अंक की जरूरत व Haryana CET Exam Fees

सीईटी परीक्षा 2025 पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदक को कम से कम 50 अंक हासिल करने होंगे। जबकि एससी और एसटी कटेगरी के आवेदकों को 40 अंक लेने होंगें। सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास होना चाहिए अथवा दसवीं पास के पास आवेदक को दसवीं कक्षा के साथ साथ 12वीं कक्षा के सामानांतर कोई डिप्लोमा या डिग्री का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। सामान्य कटेगरी के आवेदकों के लिए 500 रूपए फीस व एससी, एसटी के उम्मीदवारों को 250 रूपए फीस के रूप में जमा करवाने होंगे।

There will be no negative marking for giving such answers in CET exam 2025,

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से साफ किया गया है कि इस परीक्षा में एक एक अंक के 100 प्रष्न पूछे जाएंगें और सही उत्तर के आगे उम्मीदवार को गोलाकार चिन्ह बनाना होगा। अगर आवेदक को कोई उत्तर का सही जवाब नहीं आता है तो वो 5 वें आॅप्षन पर गोला बना सकता है। ऐसे में उसकी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और वो अपने नेगेटिव मार्किंग में कटने वाले अंक से बच सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है कि सीईटी परीक्षा का स्कोर तीन साल तक मान्य होगा। इस आधार पर 3 साल तक आवेदक अपने अंकों के हिसाब से सरकारी भर्तियों के लिए योग्य माना जाएगा।

पहले से सीईटी क्वालिफाइड युवाओं को लेकर गाइडलाइंस

अगर किसी का सीईटी एग्जाम पहले से ही पास है और वो अपने अंकों के स्कोर में बढ़ौतरी करना चाहता है तो वो अपना रजिस्ट्रेषन नंबर डालकर दौबारा आवेदन करने की फीस जमा कर आवेदन कर सकता है।

ये प्रमाण पत्र होंगेें मान्य

सीईटी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए बीसीए, बीसीबी और ईडब्लूएस वर्ग के आवेदक के पास 1 अप्रैल 2025 को या उसके बाद बनवाया गया प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। 1 अप्रैल से पहले बनवाए गए प्रमाण पत्र आयोग्य हांेगें। वहीं ईएसएम के परिवार से जुड़े आवेदक के लिए योग्यता प्रमाण पत्र 13 जून 2024 या उसके बाद रजिस्ट्रेषन बंद होने से पहले इष्यू या रिन्यू होना अनिवार्य बताया गया है।

Haryana staff selection commission guidelines

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने ऑनलाइन आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन प्रक्रिया के दौरान पूरी सावधानी बरतें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले अभ्यर्थी को आयोग की ओर से जारी विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, जिससे उसे पात्रता मानदंड, आवश्यक तिथियों और आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल सके।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रतियां निर्धारित फॉर्मेट में तैयार रखनी चाहिए।

Haryana CET Exam registration online apply Link

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://onetimeregn.haryana.gov.in से ही आवेदन करें। इसके अलावा, केवल वैध और सक्रिय मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी का प्रयोग करें, क्योंकि आगे की सारी जानकारी इन्हीं माध्यमों से प्राप्त होगी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading