Haryana Hisar Afeem Sahit 2 Girftar
Hisar News : हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 421 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ सिविल लाइन थाना हिसार तो दूसरे के खिलाफ एचटीएम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
- Hisar Police की स्पेशल स्टाफ टीम ने रवि कुमार निवासी सदलपुर को जम्भेश्वर डेयरी, जवाहर नगर क्षेत्र से काबू किया। पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार की उपस्थिति में ली गई तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 334 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस संबंध में थाना सिविल लाइन हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
- दूसरे मामले में Hisar police special staff team ने कर्मवीर निवासी टिब्बा दाना शेर को उसके घर के सामने से काबू कर उसके कब्जे से 88 ग्राम अफीम बरामद की। इस संबंध में थाना एचटीएम हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Hisar Police नशा तस्करी व नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.