https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Haryana Morning News Bulletin : हरियाणा के मुख्य समाचार हिंदी में

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

 Haryana Morning News Bulletin : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर पर लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। हरियाणा प्रदेश अब औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर है। स्टार्टअप से लेकर 10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित करने का सरकार का प्रस्ताव है जो प्रदेश की औद्योगिक क्रांति की नई गाथा लिखेंगे और शीघ्र ही कई नीतियों के लिए नए मसौदे ड्राफ्ट तैयार करके नई औद्योगिक नीति लाने की योजना है।

 

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा मानसून सीजन से पहले बाढ़ नियंत्रण के लिए सक्रिय तैयारियां की जा रही हैं। राज्य में कुल 846 नालों में से 671 नालों की सफाई की योजना बनाई गई थी, जिनकी कुल लंबाई 4040.23 किमी है। अब तक 3751.40 किमी (92.85%) नालों की सफाई MGNREGA, विभागीय मशीनरी तथा ई-टेंडरिंग के माध्यम से पूर्ण की जा चुकी है। शेष कार्य भी तीव्र गति से प्रगति पर है और शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। ( Haryana News Abtak)

img 20250622 wa00072492274070327760678

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस व्यासपुर में बने बाबा बंदा सिंह बहादूर लौहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लौहगढ़ स्मारक की निर्माण प्रक्रिया शुरू किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। ,( Haryana latest News in Hindi)

 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को रोहतक स्थित पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर जाकर उनकी माता परमेश्वरी देवी के निधन पर शोक प्रकट किया। परमेश्वरी देवी का शुक्रवार को निधन हो गया था और शनिवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खांडा खेड़ी में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में योग गुरु बाबा रामदेव सहित अनेक नेताओं और मंत्रियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। ( Narnaund News Today )

 

 

 

हिसार सहित हरियाणा के कई जिलों में रविवार को भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला। दिन के साथ-साथ रात के समय भी उमस भरी गर्मी से लोग पसीनो से तरबतर रहे।‌ लोगों ने कहा कि भड़वे की गर्मी असाढ़ में देखने को मिल रही है। इसे ऐसा लग रहा है कि मनुष्य के द्वारा की गई प्राकृतिक से छेड़छाड़ का ही नतीजा है। हालांकि मौसम विभाग ने परी मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है लेकिन पंचकुला अंबाला यमुनानगर को छोड़कर हरियाणा के अधिकतर जिलों में गर्मियों की ज्यों की त्यों बनी हुई है। ( Latest Hisar News Today)

 

मौसम विभाग ने 22 जुलाई से 25 जुलाई तक प्री मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है और यह अलर्ट हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग दर्शाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है तो वहीं बाकी बच्चे जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई के आसपास हरियाणा में मानसून एंट्री कर सकता है। इस बार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के कारण हरियाणा के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां अधिक देखने को मिलेंगी। ( Latest Rewari News in Hindi (

 

चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 146 को पायलट द्वारा तकनीकी समस्या का पता लगाए जाने के बाद रद्द कर दिया गया।

चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया, क्योंकि पायलट ने उड़ान से पहले जांच के दौरान तकनीकी समस्या का पता लगाया। विमान के टैक्सी करने से पहले ही समस्या का पता चल गया था और एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार दिया गया। समस्या का पता विमान के उड़ान भरने से पहले ही चल गया था और विमान ने उड़ान नहीं भरी। प्रभावित यात्रियों को या तो वैकल्पिक उड़ानों में बिठाया गया या उन्हें पूरा किराया वापस दिया गया। ( Delhi NCR Haryana News in Hindi )

 

 

दिल्ली-हरियाणा के दो वांछित अपराधियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा

13 जून को जींद में एक दुकानदार पर गोली चलाने वाले और ढाई लाख रुपए की लूट में शामिल गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा गया है। दिल्ली के विकासपूरी से जींद में हुई लूट में शामिल एक सदस्य को काबू कर लिया गया है। एक अन्य अपराधी राकेश गैंगस्टर को स्पेशल सेल ने रोहणी से पकड़ा,राकेश ने फरवरी महीने में हरियाणा के मुरथल में ढाबे के पास दीपक नाम के अपने दुश्मन को मारी थी गोली, दिल्ली में भी राकेश अपना गैंग कर रहा था एक्टिव।

 

शराब ठेकेदार की हत्या में गैंगस्टरों की एंट्री, रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
कहा : दुश्मनों को फाइनेंशियल स्पोर्ट कर रहा था
जींद जिले के गांव खराकरामजी में शुक्रवार शाम को शराब ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की गोलियां मार कर की गई हत्या की जिम्मेवारी गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा है कि जींद में वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या हुई हैए इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। ये हमारे दुश्मनों को फाइनेंशियल सपोर्ट कर रहा था। इसको हमारे भाई रोहित राणा ने अपने हाथों से मारा है। ये हमारे भाई दीपेंद्र राठी जो जेल में बैठा है, उसका खास दुश्मन था। इसने अभी जेल में दीपेंद्र के साथी भाई विनित पर और रोहित राणा पर बाहर हमला करवाया था। विनित अभी अस्पताल में दाखिल है। ये (बिंद्र) हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर हमारे भाइयों का नुकसान कर रहा था। दुश्मन था, इसलिए वारदात को हमने अंजाम दे दिया। अभी भी जो भी हमारी खिलाफत में लगे हैं, समय रहते सुधर जाओए नहीं तो फिर अपनी अर्थी अपनी घर की चोखट पर तैयार रखना, कभी भी उठ सकती है। साथ ही 20 सेकेंड की क्लीप भी डाली गई हैए इसमें तीन युवक बिंद्र पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। साथ में दीपेंद्र राठी, रोहित राणा, डेविड रामराये को टैग किया गया है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों राकेश मिड्ढा नगूरां, जितेंद्र राठी, अजय नीलमा, कमला, कर्मपाल, सुमित, सोनू, अनिल को नामजद कर तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। ( Jind wine shop owner murder )

 


यह था पूरा मामला
गत 20 जून शुक्रवार देर शाम को खरकरामजी गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र ठेकेदार शराब ठेके पर बैठा हुआ था। तभी गाड़ी में सवार तीन लोग आए और आते ही बिंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। हमलावर अपनी कार छोड़ तीन बाइकें छीन कर फरार हुए। शनिवार को 18 घंटे बाद मृतक वीरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। गांव में भी पुलिसबल तैनात किया गया है। सदर थाना पुलिस ने आठ लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि ये इनकी आपस की रंजिश थी, इसी में फायरिंग कर हत्या की गई है। ( Jind Kharak Ramji News )

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि उन्होंने खरकरामजी केस की डिटेल जानी है। उसमें सीआईए व अन्य टीमें लगी हुई हैं। चार लोगों को राउंडअप किया गया है। जल्द ही अन्य लोगों को पकड़ लिया जाएगा। रंजिशन हमला किया गया है। मृतक का भाई जेल में है। जल्द ही अन्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जींद जिला के ठेकों की नीलामी पूरी हो चुकी है और ठेकों की कोई रंजिश सामने नही आई है। जल्द से जल्द हत्यारोपित सलाखों के पीछे होंगे। जो लोग जमानत पर आने के बाद अपराध करते हैं, उसके लिए फैसला लिया है कि बेल को कैंसलेशन लगाते हैं। नशा मुक्त अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

सिरसा में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी: फर्टिलाइजर फैक्ट्री से एक्सपायरी प्रोडक्ट बरामद, अनियमितताएं उजागर
पहले भी फेल हो चुका है सैंपल, जांच के बाद हो सकती है सख्त कार्रवाई


सिरसा जिले के गांव खैरकां स्थित लिबान फर्टिलाइजर फैक्ट्री में रविवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में भारी अनियमितताएं सामने आईं। टीम को कई एक्सपायरी डेट के फर्टिलाइजर प्रोडक्ट मिले, जिन्हें कब्जे में लिया गया है। इसके अलावा बिना लेबल और मार्किंग वाले फर्टिलाइजर उत्पाद भी फैक्ट्री में पाए गए, जो जांच के घेरे में हैं। छापेमारी सीएम फ्लाईंग इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई। ( Sirsa CM Filing Raid News in Hindi )

सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि फैक्ट्री में बायो और केमिकल दोनों प्रकार के फर्टिलाइजर तैयार किए जा रहे थे। बायो फर्टिलाइजर की कई शीशियां एक्सपायरी डेट की पाई गईं, जिन्हें कब्जे ले लिया गया है। वहीं, कुछ उत्पादों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ( Latest Sirsa News in Hindi )

पहले भी एक सैंपल आया था फेल
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कृषि विभाग द्वारा इसी फैक्ट्री से दो सैंपल लिए थे, जिनमें से एक सैंपल मिस ब्रांडेड (गलत लेबलिंग वाला) पाया गया था। उस सैंपल की री-टेस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

फैक्ट्री में मिलीं बिना मार्किंग की शीशियां
सीएम फ्लाईंग इन्चार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को छापेमारी के दौरान कुछ ऐसे छोटे पैकेट और शीशियां भी मिलीं, जिन पर कोई ब्रांड, मैन्युफैक्चरिंग डेट या अन्य जानकारी अंकित नहीं थी। इन उत्पादों का नमूना नहीं लिया जा सका, लेकिन इन्हें जांच में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त “माइक्रो राज” नाम से करीब 25 से 30 बाल्टी 2021 व 2024 की एक्सपायरी फर्टिलाइजर भी पाए गए। इनकी जांच भी करवाई जाएगी।

सीएम फ्लाईंग इन्चार्ज सुनैना ने बताया कि जांच में सामने आया है कि लैब अटेंडेंट नियमित रूप से नहीं रहता है। स्टॉक रजिस्टर भी पूरा नहीं मिला। कई अनियमितता यहां पर मिली है।

 

लाइसेंस के अनुसार काम करने का दावा
फैक्ट्री संचालक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि वे सरकार द्वारा स्वीकृत लाइसेंस के तहत ही उत्पाद तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी डिस्ट्रीब्यूटर से मांग आती है, उसी के अनुसार उत्पादन किया जाता है। एक्सपायरी प्रोडक्ट को डिस्ट्रॉय (नष्ट) किया जाता है। उन्होंने स्वीकार किया कि एक सैंपल फेल जरूर हुआ है, लेकिन वह माइनर था और उसकी दोबारा जांच रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। फैक्ट्री 2021 से संचालित है और हरियाणा व राजस्थान में सप्लाई की जाती है।

 

नोटिस और कार्रवाई के संकेत
सीएम फ्लाइंग टीम ने संकेत दिए हैं कि जांच में दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री को नोटिस जारी किया जाएगा और जरूरी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल सैंपल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। टीम यह भी जांच कर रही है कि फर्टिलाइजर कहां से खरीदा गया और उसकी सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी।

 

 

विदेश जाने के इच्छुक नागरिक केवल सरकार से मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंटों से ही संपर्क करें –

फर्जी ट्रैवल एजेंटों के जाल से सावधान रहें: हांसी पुलिस की जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में विदेश यात्रा की इच्छा रखने वाले लोगों के साथ फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा वीजा दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। यह प्रवृत्ति विशेष रूप से युवाओं को अपना शिकार बना रही है, जो विदेश जाकर पढ़ाई या नौकरी करने का सपना देखते हैं। ( Latest Hansi News in Hindi )

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हरियाणा जैसे समृद्ध प्रदेश के नागरिकों में विदेश जाने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है, जिसे भांपकर अपराधी किस्म के ट्रैवल एजेंट व दलाल इंटरनेट, सोशल मीडिया और फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से लोगों को झूठे और आकर्षक वादों से बहला-फुसला रहे हैं।
धोखाधड़ी की प्रमुख रणनीतियां और परिणाम

सोशल मीडिया पर नकली विज्ञापन: ये फर्जी एजेंट फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्मों पर अत्यधिक आकर्षक ऑफर, कम खर्च में वीजा, बिना इंटरव्यू वर्क परमिट आदि के विज्ञापन डालते हैं

झूठे दस्तावेज़ और फर्जी वीजा
पैसे लेने के बाद ये एजेंट नकली दस्तावेज़, फर्जी फ्लाइट टिकट और वीजा थमा देते हैं या लोगों को भ्रमित करते रहते हैं कि “प्रक्रिया चल रही है”*

अवैध मार्ग से विदेश भेजना
कई मामलों में लोगों को अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया पहुंचाने के नाम पर पहले मैक्सिको, क्यूबा, मलेशिया जैसे देशों में ले जाया जाता है और वहां से पैदल, नाव, कंटेनर या जंगलों के रास्ते गैरकानूनी रूप से सीमा पार करवाई जाती है।

जान का जोखिम और अमानवीय परिस्थितियां: इस खतरनाक यात्रा के दौरान लोगों को

घने जंगलों और वीरान इलाकों से गुजरना पड़ता है,

जहरीले जानवरों के काटने, ठंड से अकड़ कर मरने,

नाव डूबने या कंटेनर में दम घुटने जैसे हादसों का सामना करना पड़ता है।

अपराध का शिकार बनना
कई बार विदेश पहुंचने पर उनके पासपोर्ट छीन लिए जाते हैं और उन्हें जबरदस्ती गैरकानूनी कामों जैसे ड्रग तस्करी, नकली दस्तावेज बनवाने, वेश्यावृत्ति आदि में धकेल दिया जाता है।

सावधानी के लिए सुझाव

👉 केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंट से संपर्क करें।
👉 एजेंट का पंजीकरण नंबर, कार्यालय का पता, पूर्व रिकॉर्ड, और ऑनलाइन रेटिंग अवश्य जांचें।
👉 किसी भी प्रकार का अग्रिम भुगतान करने से पहले पूर्ण जानकारी लें।
👉 सोशल मीडिया या अज्ञात वेबसाइटों पर दिख रहे अत्यधिक आकर्षक ऑफरों से सावधान रहें।
👉 किसी भी संदिग्ध एजेंट या गतिविधि की जानकारी निकटतम पुलिस थाने या साइबर क्राइम सेल को तुरंत दें।
👉 विदेश जाने से पूर्व सरकारी पोर्टलों जैसे www.emigrate.gov.in या [MEA – Ministry of External Affairs] की वेबसाइट से अधिकृत एजेंटों की सूची देखें।

नुकसान से बेहतर है सतर्कता

पुलिस अधीक्षक श अमित यशवर्धन ने कहा कि

“आपकी एक छोटी सी चूक, न केवल लाखों रुपये के नुकसान का कारण बन सकती है, बल्कि आपकी और आपके परिवार की जान-माल को भी खतरे में डाल सकती है। इसलिए पूरी जानकारी लेकर, समझदारी से निर्णय लें।”

आमजन से अपील

“थोड़ी सी सावधानी, बड़ी ठगी से बचाव।”
“असली एजेंट पहचानें, फर्जी जाल से बचें।”

🔎 संपर्क करें:
📞 हेल्पलाइन: [88130-89302 या 112]


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://staupsoaksy.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading