हवाई जहाज के बाद अब हिसार के लोग हेलीकॉप्टर से करेंगे सफर, कैबिनेट मंत्री ने गुरु दक्ष जयंती समारोह का दिया निमंत्रण| Haryana News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

State level Guru Daksh Jayanti celebration on July 13 in Bhiwani Haryana

हिसार से सालासर हेलीकॉप्टर चलाने की औपचारिकताएं हुई पूरी

Haryana News : हवाई जहाज के सफर के बाद हिसार जिले सहित हरियाणा के लोग हेलीकॉप्टर में भी सफर करते नजर आएंगे। हिसार से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा शुरुआत में राजस्थान के सालासर धाम तक शुरू की जाएगी। इसकी अधिकतर औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। यह बातें कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने गुरु दक्ष जयंती समारोह का निमंत्रण देते हुए लोगों से कहीं।‌

 

राज्य स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह 13 जुलाई को भिवानी में, कैबिनेट मंत्री ने दिया न्यौता

हरियाणा सरकार के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने रविवार को हिसार के प्रेम नगर स्थित कुम्हार धर्मशाला में पहुँचकर आगामी 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह के लिए समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रण दिया।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने समाज के लोगों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर गुरु परंपरा की गौरवगाथा को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर धर्मशाला परिसर में उपस्थित गुरुभक्तों के साथ समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा संतों व महापुरुषों की जयंती को सरकारी स्तर पर राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है, जो समाज में उनकी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछली बार राज्य स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह हिसार में भव्यता के साथ मनाया गया था और अब यह कार्यक्रम भिवानी में होने जा रहा है। समाज के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि हिसार से लगभग 10 हजार लोग आयोजन में पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेंगे।

 

पत्रकार वार्ता में हिसार जिले में होने वाले विकास कार्यों की दी जानकारी

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर पिछड़े और वंचित वर्गों के कल्याण हेतु लगातार कार्य कर रही है। पंचायत चुनाव और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण का प्रावधान किया गया। बड़े-बड़े संस्थानों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे हैं, यह उनके लिए एक सम्मान का भाव है। पिछली सरकारों के समय दलित और पिछड़ा वर्ग को की आरक्षित सीटों को यह कह कर खाली छोड़ दिया जाता था कि इन पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला और बाद में उन पदों पर बैकडोर से भर्ती की जाती थी। इससे बैकलॉग होता गया। वर्तमान सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि आरक्षित पदों पर केवल आरक्षित वर्गों के बच्चे ही भर्ती किए जाएंगे और बैकलॉग को भी उसी अनुरूप में पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज की एकता, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों को बल मिलता है, जो समावेशी विकास का आधार बनते हैं। धर्मशाला में बैठक के दौरान समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे परिवहन, भोजन, ठहराव और मंच सज्जा आदि की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएगी ताकि कोई असुविधा न हो और समारोह की गरिमा बनी रहे।

उन्होंने कहा कि गुरु परंपरा भारतीय संस्कृति की आत्मा है और हमें मिलकर इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे समय पर उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाएं और गुरु परंपरा को आगे ले जाने में सहभागी बनें।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि हिसार को जाम मुक्त शहर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। साथ में यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस योजना से किसी व्यापारी या दुकानदार को नुकसान ना हो और शहर की सुंदरता भी बरकरार रहे। इसी कड़ी में हिसार के चारों ओर रिंग रोड बनाने की योजना लगभग पूरी हो चुकी है।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बात पूरी हो गई है और योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत राजगढ़ रोड से तलवंडी मार्ग को रिंग रोड के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हाल ही में अमृत योजना के तहत हिसार के लिए ढाई सौ करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इससे जहाजपुल व गंगवा रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा मूलभूत आवश्यकताओं संबंधी अन्य कार्य किए जाएंगे। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार से अनुमति व अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और अब जल्द ही हिसार से सालासर धाम के लिए भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जाएगी।

 

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, कुम्हार महासभा के प्रधान शेर सिंह, महासचिव कृष्ण गंगवा, कोषाध्यक्ष ओपी बगला, घडशी राम, मनोहर लाल, महेंद्र गंगवा, भरत सिंह, कृष्ण आयतान, रामकुमार जाखड़, भजनलाल सरपंच, ओपी मालिया पार्षद, सरपंच भगवान राम सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading