Deepender Hooda reprimanded DC Dhamendra, Congress MP got angry for not following the protocol
प्रोटोकाॅल फोलो ना करने पर कहा मीटिंग में मुझे आपकी जरूरत नहीं – Hooda
Haryana News : आप इस मीटिंग के चेयरमैंन नहीं हैं, आप अगर प्रोटोकाॅल फोलो नहीं कर सकते तो मुझे आपकी मींिटंग में कोई जरूरत नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने डीसी धमेन्द्र सिंह पर भड1कते हुए कहा कि क्या आपको प्रोटोकाॅल नहीं पता क्या?, इस कमेटी का मैं चेयरमैंन हूं। उसके बाद डीसी ने कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से माफी मांगी। दरअसल रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक लेने पहुंचे तो डीसी सहित अन्य अधिकारी प्रोटोकाॅल के तहत रीसिव करने नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद सांसद महोदय आग बबूला हो गए। जिसके बाद डीसी ने माफी मांगनी पड़ी।
षुक्रवार को रोहतक स्थित पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अध्यक्षता में रखी गई थी। इस मीटिंग का समय दोपहर को एक बजे का था और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा मीटिंग के समय ठीक एक बजे पंचायत भवन पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें रीसिव करने के लिए कोई अधिकारी बाहर नहीं आया। जब दीपेन्द्र हुड्डा मीटिंग हाॅल में पहुंचे तो वहां पर पहले से ही रोहतक डीसी धमेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी पहले से ही बैठे हुए थे।
डीसी सहित अन्य अधिकारियों के पहले से मीटिंग हाॅल में होने के भी समिति के चेयरमैंन दीपेन्द्र हुड्डा को रिसिव नहीं करने पहुंचने पर सांसद गुस्सा हो गए और डीसी पर भड़क गए। उन्होंने डीसी को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या आपको प्रोटोकाॅल नहीं पता, इस कमेटी के चेयरमैंन आप नहीं हैं, बल्कि मैं हूं और आप मुझे ही प्रोटोकाॅल के तहत सम्मान नहीं दे रहे। सांसद की फटकार लगाते हुए कहा कि जो अधिकारी प्रोटोकाॅल को फोलो नहीं करता उसकी इस मीटिंग में कोई जरूरत नहीं है। वो यहां से जा सकता है। ये सुनने के बाद डीसी धमेन्द्र सिंह ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से माफी मांगी और भविश्य में ऐसी गलती दौबारा ना होने का आष्वासन दिया।