BPL card holders will soon get possession of plots
Haryana News : जिन बीपीएल कार्ड धारकां को प्लाट आवंटिट किए गए थे और उनके प्लाटों की रजिस्ट्री हो चुकी है उन्हें जल्द कब्जा दिलवाया जाए। जिन लाभार्थियों के प्लाटों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है अधिकारी जल्द से जल्द उन्हें पूरा कर आवेदकों को देने का काम करें। ताकि आमजन का सरकार व प्रशासन की कार्यशैली पर विश्वास बना रहे। उक्त बातें हिसार लोकसंपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकाकरियों को आदेश देते हुए कहे।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उपायुक्त अनीश यादव को निर्देश दिए कि जिन गांवों में बीपीएल श्रेणी/गरीब के प्लाटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, उनको प्लाट का जल्द कब्जा दिलवाया जाए तथा रजिस्ट्री संबंधी कोई दिक्कत है तो उसका भी समाधान किया जाए। कैबिनेट मंत्री पंवार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित परिवादों के शीघ्र समाधान के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए, ताकि आमजन का विश्वास प्रशासन में बना रहे। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव ने भी स्पष्ट किया कि शेष शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की देरी न हो और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी मामलों का निपटारा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का आग्रह किया।
जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में ज्ञान चन्द गोयल की अवैध कालोनी के नक्शे आदि पर नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने हांसी पुलिस अधीक्षक को स्वयं जांच करने के निर्देश दिए। इस मसले पर नलवा से विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि जमीनों व प्लाटों से संबंधित मामलों में पुलिस को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी न हो सके। स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 14 में से 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष 3 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए उन्होंने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इसी प्रकार शिवदत, सुशील कुमार, रमेश कुमार व कृष्ण की अरेना गोल्ड सुक-कनाट प्लेस प्रोजेक्ट, सेक्टर 25 से दुकानों के रिफंड/कब्जा संबंधी शिकायतों पर अतिरिक्त उपायुक्त को पेमेंट का अग्रिम चैक दिलवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अनूप निवासी गांव खेड़ा रांगड़ान तहसील बास की कोटे का राशन संबंधी शिकायत पर एसडीएम नारनौंद को एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मामले में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि संबंधित की राशन सप्लाई को बंद कर दिया गया है। इसी क्षेत्र में राशन डिपो संचालकों से वसूली संबंधी शिकायत पर जांच हांसी पुलिस अधीक्षक को दी गई।
इसी प्रकार परमजीत सिंह उर्फ काला ठेकेदार निवासी गांव सिसाय बोलान की बकाया पेमेंट दिलवाने की शिकायत पर एसडीएम हांसी को मामले के निपटान के निर्देश दिए। इसी प्रकार रोहताश गुप्ता निवासी बरवाला प्रॉपर्टी आईडी संबंधी शिकायत पर नगर निगम आयुक्त को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हिदायत दी कि न्यायालय में लंबित मामलों को आगे से ग्रीवेंस बैठक में नहीं रखा जाएगा। गांव बधावड़ निवासी इंद्रो देवी द्वारा बताया गया कि उसके पति के देहांत के उपरांत हरियाणा सरकार की योजना के तहत पांच लाख रुपये मिले थे, जिसे बैंक ने ट्रैक्टर लोन मामले में किस्त काटे जाने की बात कही, जबकि यह टै्रक्टर जालसाजी व धोखाधड़ी से निकलवाया गया था। इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, साथ ही अगली बैठक में संबंधित बैंक के प्रतिनिधि को भी बुलाने के निर्देश दिए गए।
गांव न्योली खुर्द के निवासी ओमप्रकाश द्वारा सेक्टर 14 के समीप से लेकर विभिन्न गांवों से होकर जाने वाली ड्रेन की गाद व अन्य सामग्री से भरे होने की बात कही गई, जिस पर सिंचाई विभाग व वन विभाग को मशीन लगाकर ड्रेन की सफाई करने के निर्देश दिए गए। इस मामले में नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य आरंभ करने की हिदायत दी। एक आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा भवन निर्माण में नियमों के उल्लंघन संबंधी शिकायत पर बैठक में काफी देर तक मंथन हुआ।
बैठक में भाजपा नेता प्रवीण जैन द्वारा अवगत करवाया गया कि सरकार ने समाधान शिविर, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर, सीएम विंडो जैसे प्लेटफार्म आमजन की शिकायतों के लिए उपलब्ध करवाए थे, लेकिन कुछ आरटीआई कार्यकर्ता इनकी आड़ में अवैध कार्य कर रहे हैं। दो आरटीआई कार्यकर्ता तो ऐसे हैं, जो निरंतर ऐसे कार्य कर रहे हैं। इस मामले में मेयर प्रवीण पोपली ने भी अवगत करवाया कि बड़ी संख्या में आरटीआई व सीएम विंडो लगाई जा रही है। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने तो एक ही समय में लगभग 600 तथा दूसरे ने विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से 2000 के लगभग शिकायतें कर रखी हैं। इस पर कैबिनेट मंत्री ने उपायुक्त को मुख्य सूचना आयुक्त तथा सीएम विंडो की टीम को डीईओ पत्र लिखकर ऐसे व्यक्तियों की जानकारी देने की हिदायत दी। साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, उपायुक्त अनीश यादव, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, नगर निगम आयुक्त नीरज सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, महापौर प्रवीण पोपली, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद के एसडीएम मोहित महराणा, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, जीएम रोडवेज डॉ मंगल सेन, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, रणधीर सिंह धीरू, कृष्ण बिश्नोई, रामफल बूरा, प्रवीण जैन, धर्मबीर रतेरिया, नरेश नैन, अजय खन्ना, मुनीष ऐलवादी, सुनिता रेड्डू, अरुण दत्त शर्मा, पवन खारिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.