Haryana News Today: Big announcement by farmers from Bass toll plaza
हरियाणा न्यूज टूडे, नारनौंद : एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर किसानों का
बास टोल प्लाजा पर पिछले 36 दिनों से चल रहा धरना मंगलवार को स्थगित हो गया है। धरना स्थल पर प्रदेश भर की खापों की बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी ने आकर फैसला सुनाया।
कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने 11 सदस्यों की कमेटी की तरफ से फैसला पढ़कर सुनाया। खाप कमेटी ने फैसला लिया कि लोकसभा चुनाव तक धरने को स्थगित किया गया है।
लोकसभा चुनाव के बाद जो भी केंद्र में सरकार बनेगी किसानों की तरफ से उनके सामने एमएसपी, कर्ज मुक्ति सहित अन्य जो मांगे हैं उनके सामने रखी जाएगी। पूरी नहीं होने पर फिर से किसान आंदोलन को शुरू किया जाएगा।
खापों की बनाई गई कमेटी का फैसला सुनाते हुए कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सभी खापों ने किसान संगठनों को एकजुट होने का आहवान किया था उसका काफी हद तक
सकारात्मक परिणाम आया है और संगठनों ने पूर्ण रूप से एकता करने के लिए खापों से ओर समय की मांग की है। चुनाव घोषणा होने के कारण
आचार संहिता लागू हो गई है और सरकार से कोई बात या समझौता नहीं हो सकता इसलिए नई सरकार बनने तक खापों द्वारा जारी धरनों को स्थागत किया जाता है। सभी खापें किसानों को सभी मांगो को समर्थन करती हैं। सभी खापे
किसान आंदोलन के प्रति सद्भावना रखती हैं और मौजूदा सरकार के रवैये की कडी शब्दों में निंदा करती हैं। नई सरकार बनने के बाद नई सरकार की किसानों के प्रति क्या नीति है उसको देखकर खापें आगे फैसला लेंगी। इसलिए यह 11 सदस्यीय कमेटी द्वारा संचालित धरने पर पहुंचकर किसानों का धन्यवाद किया और धरनों को स्थगित करवाया है। वहीं जब तक सभी
किसान संगठन एक मंच पर नहीं आते तब तक कोई भी खाप और किसान किसी भी संगठन की कॉल का समर्थन नहीं करेंगे।
कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश,
दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया,
सांगवान खाप के प्रवक्ता रणधीर सिह,
फौगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार,
दलाल खाप से सुरेंद्र दलाल,
कुंडू खाप के प्रधान जयबीर सिंह,
भ्यान खाप के प्रधान हशियार सिंह,
चौबीसी खाप के सचिव रामफल राठी इत्यादि ने बताया कि प्रदेश की सभी खापें किसानों के साथ हैं। किसानों की सभी मांगे जायज हैं और अपनी जायज मांगों के लिए ही किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। अगर किसानों की यह सभी मांगे पूरी नहीं होती है तो प्रदेश का किसान व मजदूर बर्बाद हो जाएगा। किसान व मजदूर पूरी तरह से कर्ज के बोझ में डूब चुका है और
आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। लेकिन किसानों की इस लड़ाई को सभी किसान संगठन एक होकर नहीं लड़ेंगे तब तक आंदोलन को मजबूती नहीं मिलेगी।
किसान सतीश चेयरमैन, मास्टर प्रताप बड़छप्पर, मास्टर सतबीर पेटवाड़, माकड़ मोर, प्रदीप भकलाना, वीरेंद्र बामल, मुकेश लोहान, जितेंद्र नाथ, हवा सिंह, युद्धवीर थुराना इत्यादि ने बताया कि बुधवार को बास टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को एक महीना पूरा हो गया है लेकिन जब तक किसानों को एमएसपी की गारंटी का कानून,
लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों व पत्रकारों को न्याय नहीं मिल जाता,
भूमि अधिग्रहण बिल 2021 में बदलाव,
बिजली बिल अधिनियम 2020 को निरस्त नहीं किया जाता, किसानों व मजदूरों की पूर्ण रूप से कर्ज माफी, किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किया
मुकदमे खारिज करने, किसान
शुभकरण की हत्या के मामले में
प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक
किसानों का धरना शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। प्रजातंत्र को खत्म करने वाली,
संविधान का गला घोटने वाली, जाति और संप्रदाय फैलाकर देश का
भाईचारा बिगड़ने वाली सरकार को वोट की चोट से चलता करने का काम करेंगे। देश के सभी नागरिकों को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपनी मांगों के लिए आंदोलन, प्रदर्शन, जलसा व जलूस निकाल सकता है।
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.