Haryana News Today: Bike riders looted Rs 1.62 lakh from an employee depositing cash
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Sonipat News: सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में एटीएम में कैश डालने जा रहे श्रमिक से लाखों रुपयों से भरे बैग को लूटने के आरोप का मामला सामने आया है। श्रमिक ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर दो बाइकों पर आए चार बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही है।
ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। मोतिहारी बिहार हाल में नाथुपूर निवासी गोल्डन कुमार ने बताया कि वह प्रेम कम्युनिकेशन की दुकान पर लगे एटीएम में कैश डालने का काम करता है। वह चार सितंबर को अपनी बाइक पर सवार होकर बैग में एक लाख 62 हजार 900 रुपये लेकर करीब 3.30 बजे नाथुपूर के लिए जा रहा था। वह औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-53 में फेज-3 कुंडली के पास पहुंचा। इसी दौरान बाइक पर आ दो युवकों ने उसे रोक लिया। कुछ देर बाद दूसरी बाइक पर दो युवक और आ गए।
उन्होंने उसका रास्ता रोककर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाकर उसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। उसके बाद उसकी बाइक को लॉक लगाकर फरार हो गए। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने इस संबंध में बाइक सवार चार बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई दीपक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है। जल्द से जल्द बाइक सवार बदमाशों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
ये भी पढ़ें :-
Haryana News Today : कैश जमा जा रहे कर्मचारी से बाइक सवारों ने लूटे 1.62 लाख,
बंधक बनाने व हनीट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने के प्रयास, 6 गिरफ्तार,