Haryana News : विश्वकर्मा जयंती व श्रमिक दिवस कार्यक्रम में हिसार पहुंचे सीएम नायब सैनी, नारनौंद और आदमपुर से भाजपा उम्मीदवारों की सीएम के कार्यक्रम से दूरी बनी चर्चा का विषय

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News, CM Nayab Saini reached Hisar for Vishwakarma Jayanti and Labor Day program, cornered Hooda over the statement of giving free plots, Hisar News Today

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कांग्रेस ने गरीबों को निशुल्क प्लॉट देने के नाम पर दिया लॉलीपॉप : नायब सिंह सैनी

Haryana News Today : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे श्रमिकों, गरीबों व जरूरतमंदों के हित में घोषणाएं करते हैं तो भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि वे केवल घोषणाएं ही करते हैं लेकिन मैने स्पष्ट कह दिया है कि मेरा एक एक शब्द श्रमिकों के हितों के लिए होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को यहां आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं श्रमिक दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को निशुल्क प्लॉट देने के नाम पर लॉलीपॉप दिया क्योंकि न तो प्लॉट दिए, न कब्जे दिए और न कागज दिए। हमने प्लॉट, कब्जा व कागज सब गरीबों को दिए हैं।

सीएम सैनी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने श्रमिकों के हितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। यही नहीं, विभिन्न माध्यमों के बकाया पड़े श्रमिकों के करोड़ों रुपये उनके खाते सीधे भिजवाए गए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने के बाद श्रमिकों सहित अन्य जरूरतमंदों के हित में सरकार की योजनाएं और तेजी से लागू होंगी।

राष्ट्रीय कामगार संघ हरियाणा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष जंगबहादुर यादव मुख्य वक्ता रहे जबकि प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, रोहताश जांगड़ा एवं जिला पार्षद ओमप्रकाश मालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा को नमन किया और कहा कि भगवान विश्वकर्मा का निर्माण कला में अहम योगदान हैं।

भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया और कला कौशल का काम भगवान विश्वकर्मा को सौंपा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी और कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद श्रमिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने श्रमिकों के हितों के लिए अनेक कदम उठाए हैं। पहले ये विभाग उनके पास था, बाद में वे सांसद बन गए। अब श्रमिक संगठनों की ओर से उन्हें जब बताया गया तो एक कलम से उनके 80 करोड़ रुपये उनके खाते में भिजवाए गए जिनमें मुख्य रूप से औजार, सिलाई, मातृत्व लाभ सहित अन्य योजनाओं के थे। उन्होंने कहा कि आज किसी श्रमिक की बिटिया की शादी होती है तो श्रमिक भाई, बहन को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हरियाणा सरकार की ओर से बिटिया की शादी में एक लाख एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों जींद में बड़ा कार्यक्रम किया गया था। उसमें उन्हें बताया गया कि श्रमिकों के कई लाभ रूके हुए हैं। उन्होंने तुरंत सभी लाभ जारी करवाए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। इसी के चलते विभिन्न योजनाओं के 80 करोड़ रुपये श्रमिकों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए गए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को ईएसआई अस्पताल से जोड़ा गया, आयुष्मान व चिरायु योजना का लाभ भी उनको दिया गया, ताकि कोई श्रमिक भाई इलाज का अभाव महसूस न करें। उन्हें खुशी है कि योजनाएं लागू होने के बाद लाखों श्रमिकों ने अपना निशुल्क इलाज करवाया है।

तीसरी बार सरकार बनने पर देंगे 30 गज के प्लॉट
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों की तर्ज पर शहरों में जिन गरीबों या श्रमिकों के पास प्लॉट नहीं है, उन्हें 30 गज का प्लॉट दिया जाएगा।

सरकार को समर्थन जारी रखें श्रमिक
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से आह्वान किया कि अब 5 अक्टूबर को चुनाव है। आप लोगों को यह ध्यान रखना है कि हमारे हितों का ख्याल कौन सी पार्टी व कौन सी सरकार रख सकती है। उन्होंने श्रमिकों से आह्वान किया कि वे प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में अपना योगदान दें। केन्द्र में हमारी सरकार है ही, प्रदेश में तीसरी बार सरकार आपके सहयोग से बन जाएगी और फिर डबल इंजन की सरकार और तेज गति से श्रमिकों सहित हर वर्ग के हित में काम करेगी।

डॉ. कमल गुप्ता ने दी योजनाओं की जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री एवं हिसार से उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता ने राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि उनके पास स्वास्थ्य विभाग है और इसके नाते वे कह सकते हैं कि श्रमिकों को सबसे बड़ा फायदा निशुल्क इलाज सुविधा से हुआ है।

इस कार्यक्रम में आदमपुर से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई और नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चुनाव प्रचार के चलते नहीं पहुंच पाए। लेकिन पूरे दिन आदमपुर और नारनौंद सहित पूरे जिले में यह चर्चा का विषय बना रहा कि आखिरकार इन दोनों नेताओं का सीएम के कार्यक्रम से दूरी बनाने के पीछे क्या कारण है। कुछ लोगों का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई सीएम पद के दावेदारी जाता चुके हैं लेकिन कैप्टन अभिमन्यु ने इस चुनाव में ऐसा कोई भी ध्यान सामने नहीं आया है जिससे कम के कार्यक्रम से उनकी दूरी बनाने के पीछे देखा जाए। लेकिन नारनौंद में चर्चा है कि नामांकन वाले दिन स्टेज से शहर में रोड शो करने की अनाउंसमेंट की थी लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सफीदों हल्के से भाजपा उम्मीदवार रामकुमार गौतम बिना रोड शो में शामिल हुए वहां से चले गए। जिससे भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु सीएम से नाराज बताए जा रहे हैं। लेकिन कप्तान समर्थकों का कहना है कि नाराजगी वाली कोई बात नहीं है और चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण हिसार नहीं पहुंच पाए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link