Haryana News Today : सिरसा ब्रांच नहर टूटी, हांसी-बुटाना में चलाया जा रहा है पानी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News Today, Sirsa branch canal breaks, water is being released in Hansi-Butana canal

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Kaithal News : पूंडरी क्षेत्र के गांव मूंदड़ी के पास शनिवार बाद दोपहर सिरसा ब्रांच नहर टूट गई। गनीमत ये रही कि इस नहर का पानी साथ लगती हांसी बुटाना नहर में चल रहा है, लेकिन हांसी बुटाना नहर में काफी कचरा जमा है, इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि सिरसा ब्रांच का पानी खेतों में घुसकर तबाही मचा सकता है। फिलहाल सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता निशांत कुमार व थाना प्रभारी रामनिवास सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि पिछले दो तीन दिन से सिरसा ब्रांच में जलस्तर की मात्रा ज्यादा थी और आशंका व्यक्त की जा रही थी कि कहीं नहर टूट न जाए। ग्रामीणों राजीव, ओमप्रकाश व महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि बाद दोपहर नहर के एक छोर पर छेद होने शुरू हो गए और कुछ समय बाद नहर की पटरी का एक हिस्सा टूट कर बह गया। हालांकि गनीमत ये रही इस नहर का एक किनारा वहां से टूटा जहां से उसके नीचे हांसी बुटाना नहर गुजर रही थी जो कि निर्माण के समय से खाली है में जा रहा है।

यदि नहर कहीं ओर से टूट जाती तो खेतों में खड़ी फसल तबाह हो जाती। नहर टूटने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण व सिंचाई विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी न रोका गया तो हांसी बु 3 जिसके किनारे बिल्कुल कच्च ह भा टूट सकती है और पानी खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा हांसी बुटाना नहर जब से बनी है तब से इसकी सफाई भी नहीं हुई है इसलिए इसमें कचरा और मिट्टी आदि पड़ी है, जिससे पानी इस नहर से भी किनारे तोड़कर बाहर आ सकता है।

करवाई जाएगी मरम्मत

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता निशांत कुमार ने कहा कि पीछे से पानी बंद करवा दिया है और कुछ घंटों में पानी का बहाव कम हो जाएगा। इसके बाद टूटी हुई जगह से मरम्मत कर इसे ठीक कर लिया जाएगा। विभाग हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link