Haryana politics News: Barwala ex MLA Ramniwas Ghodela statement
Haryana Politics News : हरियाणा कांग्रेस में खिंचतान कोई नई बात नहीं है चुनाव के करीब सवा वर्ष बाद पूर्व विधायक ने हिसार के सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा। पूर्व विधायक ने मंच से कहा कि सौ कुत्ते लग कर भी एक शेर को हरा सकते हैं लेकिन उसके हौसलों को नहीं कमजोर कर सकते। वह चुनाव हारे नहीं बल्कि उन्हें 100% झूठ बोलने वाले नेता की वजह से वजह से हराया गया है।
Hisar Barwala politics News Congress

बरवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहे पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने मकर संक्रांति के अवसर पर बरवाला में शक्ति प्रदर्शन किया। भले ही हरियाणा विधानसभा चुनाव को संपन्न हुए सवा साल का समय बीत चुका है लेकिन पूर्व विधायक को हार का दर्द एक बार फिर छलक गया। पूर्व विधायक ने कहा कि जब एक शेर के पीछे सो कुत्ते लग जाते हैं तो वह उसे हरा देते हैं लेकिन हार गए तो क्या हो गया उनके हौसले अब भी बुलंद हैं।
उन्होंने हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी का नाम लिए बगैर कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस में उम्मीदवार की पूरी मदद की थी। नकारे हुए आदमी को लोगों ने दिल खोलकर वोट दिए और जीत कर लोकसभा भेज दिया। लोग शुरू में ही कह रहे थे कि वह झूठा आदमी है लेकिन उन्होंने लोगों को समझा बूझकर उसे वोट दिलवाई मगर उसने विधानसभा चुनाव में पीठ में छुरा घोंपनें का काम किया है।

उन्होंने कहा कि उनकी सीट पर कांग्रेस की जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बरवाला में रैली भी की लेकिन झूठे आदमी ने लोगों के झूठी थापी लगा दी जिससे हल्के में लोगों के अलग-अलग गुट बन गए और वह चुनाव हार गए। मकर संक्रांति के अवसर पर बरवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि अब कोई चुनाव का मौसम नहीं है लेकिन वह इस तरह का प्रोग्राम हर वर्ष अपने क्षेत्र की जनता के बीच में रहकर करते हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वह चुनाव हार गए लेकिन वह चुनाव हारे नहीं कुछ वोटो का अंतर रहा है। चुनाव हारना वह होता है जब उम्मीदवार की जमानत जप्त हो जाए। हल्के की जनता ने उन्हें दिल खोलकर वोट और प्रेम दिया है और वह इस प्रेम का बदला मरते दम तक नहीं चुका सकते।
कांग्रेसउम्मीदवार रहे रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि चुनाव के समय कितना ड्रामा हुआ सबको पता है। बार-बार झूठ बोला गया कि उनके फोटो का बदला जनता लेगी। लेकिन इस जनता ने उन्हें 40 हजार से ज्यादा वोट दिए हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मूड बन चुकी थी लेकिन ऐसे नेताओं की वजह से प्रदेश में हालात बदल गए और कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई। ऐसे नेता अपने स्वार्थ के लिए जनता से बदला लेते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कुछ झूठ बोलने वाले नेता हैं और कुछ 100% झूठ बोलने वाले। सो प्रतिशत झूठ बोलने वाले लोग आज शिखर पर पहुंच गए और वह चुनाव हार गए। लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है कि यह दल बदलू है। अपने फायदे के लिए कभी किसी नेता के सहारे चुनाव में मैदान में उतरता है तो कभी किसी के। अगर उसे दूसरे जगह से समर्थन मिल गया तो वह दूसरी जगह से भी चुनाव लदलेगा और दूसरी पार्टी से भी। लेकिन अब प्रदेश की जनता उसे समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में उसे सबक सिखाने का काम करेगी।
उन्होंने कांग्रेस शासन काल में 2011 में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी समय था जब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन कांग्रेस सांसद जयप्रकाश कि उसे समय जमानत जप्त हो गई थी और हिसार की जनता ने उन्हें जानकारी दिया था। पूर्व विधायक ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही थी और कांग्रेस नेता अगर हरियाणा की जनता से 70 सीटें मांगते तो 60 सीटों के करीब आराम से जीत जाते। लेकिन हमारे नेताओं ने प्रदेश की जनता से 45 सीटें मांगी और जनता ने उन्हें 37 दे दी, इसमें जनता का कोई खोट नहीं है।