Medical Stores in Mandi Adampur : मंडी आदमपुर में मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, दो मैडिकल स्टोर सील

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Health department raids medical stores in Mandi Adampur, two medical stores sealed

नशीली दवा के अवैध भंडारण व बिक्री के चलते विभाग ने 2 मेडिकल स्टोर किये सील

हिसार जिले के मंडी आदमपुर में मेडिकल स्टोर संचालको द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरों व ड्रग विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की सूचना मिलते ही प्रतिबंधित दवाइयां का व्यापार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। बुधवार देर रात्रि करीब 12 बजे तक चली छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने 2 मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

मैडिकल स्टोरों पर छापेमारी देर रात्रि करीब 12 बजे तक चली

जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली कि आदमपुर के कुछ मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेची जा रही है। सूचना मिलने पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो टीम के साथ हिसार द्वितीय से ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी अजय बिश्नोई, हिसार प्रथम से अजय कुमार, एस. आई. इंद्र सिंह, गुड्डी रानी के साथ आदमपुर के मेन बाजार स्थित भारत मेडिकल हॉल व बस स्टैंड के पास स्थित गुरु मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों मेडिकल सील कर दिये।

आदमपुर के मेन बाजार स्थित भारत मेडिकल हॉल पर प्रिंस ब्रेन व आकृति मिली। टीम ने मेडिकल तालाशी ली तो वहां पर प्रीगैबलिन 300 एमजी की 31 सौ व टैपेंटाडोल की 900 गोलियां मिली। प्रीगैबलिन 300 एमजी का खरीद बिल मेडिकल संचालक द्वारा प्रस्तुत कर दिया गया लेकिन टैपेंटाडोल बिना खरीद रिकॉर्ड के स्टॉक में रखी हुई थी। जिसके चलते मेडिकल को सील कर दिया गया। वहीं बस स्टैंड के पास स्थित गुरु मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई के दौरान सुशील कुमार व विनोद कुमार मौके पर मिले। दुकानदार ने टीम के समक्ष टेपेंटाडोल की 29 हजार 600 गोलियां का खरीद बिल प्रस्तुत किया लेकिन मेडिकल में केवल 150 गोलियां मिली। मेडिकल संचालक द्वारा बेची गई 29 हजार 450 गोलियों को कोई बिक्री रिकार्ड नहीं मिला। जिसके चलते मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading