Hisar Adampur News: Haryana crime update today
Adampur News : हिसार जिले के आदमपुर एरिया में नशा सप्लाई करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीरांवाली से मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
Hisar police प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 10 दिसंबर 2025 को हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने भाना–सारंगपुर रोड क्षेत्र से एक व्यक्ति, जिसने अपना नाम अमित कुमार उर्फ रावण बताया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 26.260 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया था। इस संबंध में थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
अभियोग की आगामी जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि बरामद नशीला पदार्थ गांव पीरावली निवासी सुखविंदर उर्फ काकू द्वारा आरोपी अमित उर्फ रावण को सप्लाई किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुखविंदर उर्फ काकू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में आगामी जांच की जा रही है।