Hisar Airport big defaulters of Electricity Corporation Haryana
Hisar Airport News : बकाया बिजली बिलों को लेकर Electricity Corporation Haryana ने डिफॉल्टरों पर सख्त एक्शन करने की तैयारी कर ली है। बकाया बिलों के उपभोक्ताओं की लिस्ट बनाकर बार बार चेतावनी देने को बावजूद भी बिलों की अदायगी नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। अब इस लिस्ट के हिसाब से बिजली निगम कनैक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है।
बकाया बिलों को लेकर Electricity Corporation पर अब सख्त एक्शन में, काटे जाएंगे कनैक्शन
वहीं हिसार का महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट ( Hisar Airport ) पर 94.43 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बड़े डिफाल्टरों की लिस्ट में एयरपोर्ट का नाम सबसे ऊपर आ गया। Electricity Corporation Haryana ने इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल पर बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस भेजा। बकाया बिजली बिल का मुद्दा मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह मुद्दा गर्माने से बिजली निगम एस. डी. ओ. के पास मैसेज आया कि बकाया बिल का डिमांड ड्राफ्ट तैयार हो गया है। यह डिमांड ड्राफ्ट बुधवार को सौंप दिया जाएगा।
हालांकि बकाया बिल को लेकर Electricity Corporation Haryana ने पहले कई बार Hisar Airport को नोटिस दिए हैं। बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक पिछले करीब 8 महीने से Hisar Airport की तरफ से बिजली बिल नहीं भरा है। दिसंबर 2024 से अब तक का यह बिल 94 लाख 43 हजार रुपए पर पहुंच गया था। ज्ञात रहे कि एयरपोर्ट का करीब 2000 किलोवाट का बिजली लोड है। एयरपोर्ट के लिए अलग से 33 केवी का बिजली घर बनाया हुआ है।
इस बारे में Electricity Corporation Hisar के एस.डी. ओ. मुकेश रोहिल्या से बात की गई तो उन्होंने बताया कि Hisar Airport अथॉरिटी को कई बार रिमांइडर भेजकर बिजली बिल भरने के लिए कहा गया था। लगातार पत्राचार जारी रहा। सोशल मीडिया में मामला वायरल होने के बाद फोन आया कि बिल भरने के लिए डिमांड ड्राफ्ट तैयार कराया गया है।
वहीं निगम अन्य सरकारी कार्यालयों के बकाया बिलों को लेकर कार्रवाई कर रहा है। पब्लिक हेल्थ, रोडवेज सहित अन्य कुछ विभाग भी Electricity Corporation की बकाया राशि की लिस्ट में शामिल हैं। पब्लिक हेल्थ का करीब 64 लाख रुपए का बिल बकाया है। पब्लिक हेल्थ के करीब 13 बिजली के बिल बकाया है।
डिफाल्टर की श्रेणी में आना शर्म की बातः अशोक बुवानीवाला
हिसार, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि सरकार के लिए ये शर्म की बात है कि हरियाणा का इकलौता महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट बिजली बिल बकाया होने के चलते Electricity Corporation के बड़े डिफाल्टर की श्रेणी में आ गया है। सिर्फइतना ही नहीं एयरपोर्ट का लाइसेंस भी 3 महीने बाद अक्तूबर में एक्सपायर हो जाएगा। जिसके कारण हिसार एयरपोर्ट से संचालित एलायंस एयर एविएशन अक्तूबर के बाद से कोई भी बुकिंग वेबसाइट पर नहीं ले रहा है। यदि समय पर लाइसेंस रिन्यू नहीं होता है तो एयरपोर्ट से अक्तूबर में फ्लाइट का संचालन पूरी तरह बंद हो सकता है। सरकार यदि वास्तव में उनकी विरासत का सम्मान करती है, तो तत्काल इस मामले में संज्ञान लिया जाए और न केवल बकाया भुगतान किया जाए, बल्कि भविष्य में ऐसी प्रशासनिक लापरवाहियों से बचने के लिए स्थायी समाधान भी सुनिश्चित किया जाए।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.