Hisar Barwala Nagar Palika CM flying Raid
शहर की सफाई व्यवस्था व डम्पिंग स्टेशन की भी जांच, कर्मचारियों की लापरवाही से मचा हड़कंप
Hisar News Today : गुरुवार को हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने बरवाला नगरपालिका ( Barwala Nagar Palika CM flying Raid ) में छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना मिलते ही नगरपालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की रेड नगरपालिका में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही और सफाई व्यवस्था में खामियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम ने वीरवार सुबह औचक निरीक्षण किया। जैसे ही टीम नगरपालिका कार्यालय पहुंची, कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कई अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस पहुंचे।
Barwala Nagar Palika CM flying Raid का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ रेडक्रॉस हिसार के सचिव रविन्द्र लोहान, एसआई जितेंद्र और एचसी विजय मौजूद रहे।
ड्यूटी रजिस्टर में खामियां, कई कर्मचारी गैरहाजिर
सीएम फ्लाइंग टीम ने Barwala Nagar Palika के ड्यूटी रजिस्टर व अन्य रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। इस दौरान नगरपालिका सचिव प्रगति और पालिका अभियंता अनिल मोहिल ऑफिस में गैरहाजिर मिले। बाद में बताया गया कि वे स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लेकिन उन्होंने ऑफिस के मूवमेंट रजिस्टर में अपनी एंट्री दर्ज नहीं की थी।
इसके अलावा लेखाकार नरेश कुमार और लिपिक सोमबीर छुट्टी पर पाए गए, लेकिन जांच में सामने आया कि उनकी छुट्टी किसी अधिकारी ने मंजूर नहीं की थी। जो लापरवाही मानी जा रही है।
कर्मचारी ईश्वर सिंह कोर्ट में गए हुए थे, लेकिन उनकी भी मूवमेंट रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं थी। वहीं, बलराज बेलदार और बिमला माली ड्यूटी से पूरी तरह गैरहाजिर पाए गए। कुछ कर्मचारी देर से ऑफिस पहुंचे।
दो जगह से चल रहा है बरवाला नगरपालिका कार्यालय
जांच के दौरान टीम को यह भी पता चला कि Barwala Nagar Palika का कार्यालय दो जगह से चल रहा है। आधा स्टाफ अनाज मंडी रोड स्थित पुरानी बिल्डिंग में बैठता है जबकि आधा स्टाफ नई बिल्डिंग में, जिसे अभी तक ठेकेदार ने नगरपालिका को आधिकारिक रूप से हैंडओवर भी नहीं किया। इसे प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है।
सफाई व्यवस्था व डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की पोल खुली
Barwala Nagar Palika निरीक्षण के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर की सफाई व्यवस्था और डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की भी जांच की। टीम ने पाया कि संबंधित एजेंसी द्वारा कूड़ा निर्धारित डम्पिंग स्टेशन पर डालने की बजाय गुराना रोड पर डाला जा रहा है। वहीं, डम्पिंग स्टेशन पर भी कूड़े का उचित निस्तारण नहीं हो रहा था और बाहर ही ढेर लगाया गया था।
बरवाला के वार्ड नंबर 6, 7 और 8 के नागरिकों ने सीएम फ्लाइंग टीम से शिकायत की कि एजेंसी उनके क्षेत्र में चार-पांच दिन में केवल एक बार ही कूड़ा उठाती है। इस वजह से गंदगी फैलती है और बीमारी का खतरा बना रहता है।
नागरिकों ने पार्षदों पर लगाए गंभीर आरोप
कुछ स्थानीय नागरिकों ने टीम को बताया कि कुछ Barwala Nagar Palika पार्षद अपने निजी आवासों पर सफाई कर्मचारियों से सफाई करवा रहे हैं। इसके अलावा कुछ सिफारिशी कर्मचारी ऐसे हैं जो केवल कागजों पर ही हाजिर दिखाए जाते हैं, जबकि वे वास्तव में ड्यूटी पर नहीं आते। टीम को मिली शिकायतों ने नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
अन्य खामियां भी उजागर
निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि Barwala Nagar Palika में सरकारी योजनाओं से संबंधित बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं। शहर के एक तालाब का निर्माण कार्य भी रुका हुआ है। टीम ने एनडीसी पोर्टल की गहनता से जांच की। कई अन्य कार्य पैंडिंग हैं।
कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने सीएम फ्लाइंग टीम से मांग की कि जिन पार्षदों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियां न हों।
सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना ने नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि निरीक्षण करने के बाद इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.