Hisar Breaking News: DJ playing till late night in wedding ceremony proved costly
देर रात एक बजे तक ऊंची आवाज में बजा रहा था डीजे
Hisar News Today : हिसार में एक डीजे संचालक को देर रात तक ऊंची आवाज में डीजे बजाना उस समय काफी महंगा पड़ गया जब देर रात पुलिस ने रेड मारकर डीजे के सामान को जब्त कर लिया और डीजे बजा रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सिटी थाना पुलिस ने डीजे के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
डीएन कॉलेज के पास बजाया जा रहा था ऊंची आवाज में डीजे
मिली जानकारी के अनुसार हिसार सिटी थाना पुलिस रात को गश्त कर रही थी कि हिसार के डीएन कॉलेज के पास जय गार्डन में शादी समारोह चल रहा था और इस शादी समारोह में ऊंची आवाज में रात को 1 बजे डीजे बजाया जा रहा था। जिसके कारण शहर के लोगों की नींद हराम हो रही थी और साथ ही ध्वनि प्रदुषण हो रहा था। पुलिस टीम ने एएसआई अशोक के नेतृत्व में मैरिज प्लेस में रेड मार दी। जिसके बाद शादी समारोह में पुलिस को आता देख हडक़ंप मच गया।
देर रात तक नहीं मिली डीजे बजाने की परमिशन
पुलिस जवानों ने डीजे बजा रहे युवक से देर रात तक डीजे बजाने की परमिशन मांगी तो वो रात को ही क्या दिन के समय भी डीजे बजाने की परमिशन पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए उसके लेपटॉप, एम्पलिफायर को कब्जे में लिया और डीजे बजा रहे युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आए।
पुलिस पूछताछ में डीजे बजा रहे युवक की पहचान आजाद नगर के गौदारा पेट्रोल पंप के सामने, लाईफ लाइन अस्तपाल गली में रहने वाले दीपू के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित दीपू के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सबूत के तौर पर मौके की वीडियो क्लीप भी अपने मोबाइल फोन में बना ली है।